इंग्लैंड और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने कोरोना वायरस टेस्ट पास कर लिए हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान टीम में सभी 20 खिलाड़ियों और 11 स्टाफ का COVID-19 टेस्ट नेगेटिव आया है।
पाकिस्तान अगस्त में होने वाली टेस्ट और T20 सीरीज के लिए वर्सेस्टर में दो सप्ताह के लिए क्वॉरंटाइन में है। इससे पहले इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी और मैनेजमेंट के सदस्य सोमवार को अपने तीसरे दौर के टेस्ट में नेगेटिव आए थे।
ये भी पढ़ें - कोरोनावायरस के कहर के बीच मैदान पर अभ्यास करने लौटी साउथ अफ्रीका की टीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया कि फखर जमन, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज का तीन दिनों में दूसरी बार COVID-19 टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। यह खिलाड़ी अब इंग्लैंड में पाकिस्तानी टीम में शामिल होने पात्र हो गए हैं।
इंग्लैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है: अजहर अली ( टेस्ट कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान/ वनडे-टी-20 कप्तान), इमाम उल हक, आबिद अली, असद सफीक, फहीम असरफ, फवाद आलम, इफ्तकार अहमद, इमाद वीसम, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मूसा खान, नसीम शाह, रोहील नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान सिनवारी और यासिर शाह।