हरारे: लेफ़्ट आर्म स्पिनर इमाद वसीम की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को पहले टी20 मैच में ज़िंबाब्वे को 13 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेज़बान के समक्ष 137 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन वह 123 के स्कोर पर ढेर हो गई।
26 साल के वसीम ने 11 रन देकर चार विकेट लिए। ज़िंबाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबरा (31) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया।
इसके पहले शोएब मलिक ने सर्वाधिक 35 रन बनाकर पाकिस्तान के लिए नींव रखी. उनके अलावा विकेटकीपर मुहम्मद रिज़वान ने भी 32 बॉल पर नाबाद 33 रन बनाए।
ज़िंबाब्वे की तरफ से सीमर चामु चिभाभा सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए।
दूसरा और अंतिम टी20 मैच मंगलवार को खेला जाएगा।