कराची। चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने बुधवार को कहा कि 26 जनवरी से यहां पाकिस्तान के खिलाफ चुनौतीपूर्ण टेस्ट श्रृंखला में ‘रिवर्स स्विंग’ अहम भूमिका निभायेगी।
ये भी पढ़ें - IPL 2021 : यहां देखें सभी आईपीएल टीमों के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ कराची (26 से 30 जनवरी) और रावलपिंडी (चार से आठ फरवरी) में दो टेस्ट मैच खेलेगा जिसके बाद 11 फरवरी से लाहौर में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जायेगी।
ये भी पढ़ें - IPL 2021 : नीलामी में KXIP खर्च कर सकती है 53.2 करोड़, जानें बाकी टीमों के पर्स का हाल
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा जारी वीडियो में रबाडा ने कहा,‘‘हमें उम्मीद है कि उछाल ज्यादा नहीं होगा और न ही ‘लेटरल मूवमेंट’ ज्यादा होगा इसलिये हमें लगता है कि श्रृंखला में ‘रिवर्स स्विंग’ अहम भूमिका निभायेगी और हमें ‘स्ट्रेट लाइन’ में गेंदबाजी करनी होगी।’’