Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Pak vs SA : कैसे सुपरमैन अवतार में रन आउट कर रिजवान ने पलट दी मैच की बाजी, देखें Video

Pak vs SA : कैसे सुपरमैन अवतार में रन आउट कर रिजवान ने पलट दी मैच की बाजी, देखें Video

रिजवान ने इस मैच में जहां पहले शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया वहीं उसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 12, 2021 7:07 IST
Mohammad Rizwan
Image Source : TWITTER- @THEREALPCB Mohammad Rizwan

पाकिस्तान ने लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की धाकड़ पारी से जीत हासिल कर ली। रिजवान ने इस मैच में जहां पहले शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया वहीं उसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उनके एक रन आउट करने का शानदार प्रयास सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं इस विडियो में फैंस रिजवान की तारीफ भी कर रहे हैं। 

दरअसल, मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 170 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान के गेंदबाजों को पहला विकेट लेने में 7 ओवर तक इंतज़ार करना पड़ा। जिसमें पाकिस्तान के उस्मान कादिर ने जानेमन मलान को 44 रन पर बोल्ड किया। हालांकि उनके साथ ओपनिंग करने आए रेजा हेंड्रिक्स ने जरूर पूरी कोशिश की टीम को जीत दिलाने कि मगर अंत में रिजवान ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग से उन्हें चलता कर दिया। 

ये भी पढ़ें - विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की अगुवाई करेंगे भुवनेश्वर कुमार

पारी के 18वें ओवर में हारिस राउफ की दूसरी गेंद पर हेंड्रिक्स ने बड़ा शॉट मारना चाहा लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और ज्यादा दूर नहीं कीपर के पास तक ही गई। ऐसे में हेंड्रिक्स समझ नहीं पाए कि गेंद कहां है। उन्होंने रन लेने का प्रयास किया मगर जैसे ही वो हल्का सा आगे बढे रिजवान ने गेंद पकड़ने के बाद हवा में डाइव मारकर सुपरमैन अवतार लेकर स्टंप उड़ा दिए।  इस तरह हेंड्रिक्स 42 गेंदों में 54 रन बनाकर चलते बने। इस तरह मैच के अंतिम पालो में हेंड्रिक्स का विकेट लेना पाकिस्तान के लिए कहें तो मैच का टर्निंग पॉइंट रहा. जिससे नया बल्लेबाज क्रीज पर आया और पाकिस्तान ने वापसी की। वहीं रिजवान की विकेटकीपिंग का ये विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : ऋषभ पंत ने डगमगा दिया था इंग्लैंड के इस गेंदबाज का विश्वास, फिर क्रिकेट खेलने का यकीन नहीं था

वहीं मैच की बात करें तो रिजवान ने 64 गेंदों पर छह चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाये जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले पाकिस्तान ने छह विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका को जीत के लिये अंतिम गेंद पर छह रन की दरकार थी लेकिन फोर्चून दो रन ही ले पाये। इस तरह पाकिस्तान ने तीन रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी। दूसरा टी20 इसी स्थान पर 13 फरवरी को खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement