Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs SA : छक्के के साथ फवाद आलम ने पूरा किया शतक, पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

PAK vs SA : छक्के के साथ फवाद आलम ने पूरा किया शतक, पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

 जब फवाद 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने महाराज की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद फवाद का यह दूसरा शतक है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 27, 2021 17:06 IST
PAK vs SA: Fawad Alam completed century with a six, became the first fort to do so for Pakistan, Wat- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@THEREALPCB PAK vs SA: Fawad Alam completed century with a six, became the first fort to do so for Pakistan, Watch Video

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच कराची में दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा है। जब फवाद 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने महाराज की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद फवाद का यह दूसरा शतक है। दिसंबर में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शतक जड़ा था। 

ये भी पढ़ें - टी10 लीग के लिए क्रिस गेल ने कुछ इस अंदाज में शुरू की तैयारी, देखें वीडियो

बता दें, 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। घरेलू क्रिकेट में लगातार परफॉर्म कर उन्होंने 10 साल 259 दिन और 88 मैच बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई थी।

वापसी के बाद उन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली। अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर सीरीज खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें - विश्व टूर फाइनल्स : शुरुआती मुकाबले में जु यिंग से हारी पीवी सिंधू

इस शतक के साथ फवाद आलम ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह पाकिस्तान के पहले खिड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले तीन अर्धशतक को शतक में तबदील किया है। इन शतकों के अलावा फवाद का टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 29 रन का है।

बात मैच की करें तो पहले दिन 220 रन पर ढेर होने के बाद साउथ अफ्रीका ने मेजबानों के 33 रन पर 4 विकेट गिराकर शिकंजा कस लिया था, लेकिन दूसरे दिन फवाद ने शानदार शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान की मैच में वापसी कराई है।

ये भी पढ़ें - बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की फिर से बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

फवाद के अलावा अजहर अली ने भी 151 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली।

खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 252 रन है और उन्होंने साउथ अफ्रीका पर 32 रन की बढ़त बना ली है।

साउथ अफ्रीका की ओर से अभी तक कगिसो रबाडा और केशव महाराज को 2-2 और नॉर्टजे और एनगिडी को 1-1 विकेट मिला है।

साउथ अफ्रीका की टीम ने 2007 में पाकिस्तान की सरजमीं पर मैच खेला था। अब 13 साल बाद उन्होंने इस देश का दौरा किया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement