![PAK vs AUS: Glenn Maxwell exchanges jersey with Haris Rauf](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
टी-20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की 5 विकेट से हार के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी दुखी हो गए। हालांकि इस बीच एक फोटो तेजी से वायरल हुई जिसे देख फैंस का दिल खुश हुआ। ये फोटो ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और पाकिस्तान के हारिस रऊफ की थी। दोनों ने अपनी जर्सी एक दूसरे को गिफ्ट कर दी थी।
आपको बता दें कि हारिस ने मैक्सवेल की कप्तानी में बीग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स फ्रेंचाइजी के लिए खेला था। रऊफ ने इस टूर्नामेंट में काफी तारीफें बटोरी थीं। टी-20 विश्व कप 2021 में अपने छह मैचों में उन्होंने आठ विकेट लिए और 7.30 की एकॉनोमी बरकरार रखी।
मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे गर्व है कि ये युवा खिलाड़ी कितना आगे बढ़ चुका है। जो भी इसने बीबीएल और पाकिस्तान के लिए किया है वो सराहनीय है। ये अच्छा इंसान है और महान टीममेट है, मैं खुशकिस्मत हूं जो ये मेरा दोस्त है।"
AUS v NZ: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल मार्च में खेली जाएगी T20 सीरीज
इस पोस्ट में मैक्सवेल ने रऊफ को टैग कर उनको सुपरस्टार बताया।