Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs AUS: शाहीन अफरीदी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कही ये बात

PAK vs AUS: शाहीन अफरीदी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कही ये बात

टूर्नामेंट के सुपर 12 के सभी मैचों में जीत दर्ज करके पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया सुपर 12 में अपने कट्टर विरोधी इंग्लैंड की टीम से हारकर अंतिम चार में पहुंच पाई है।  

Reported by: IANS
Published : November 10, 2021 17:24 IST
PAK vs AUS Australian captain Aaron Finch said this about Shaheen Afridi
Image Source : GETTY IMAGES PAK vs AUS Australian captain Aaron Finch said this about Shaheen Afridi

दुबई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने बुधवार को कहा कि 11 नवंबर को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ मैच में पावरप्ले अहम रोल निभा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से निपटना महत्वपूर्ण होगा। 

टूर्नामेंट के सुपर 12 के सभी मैचों में जीत दर्ज करके पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया सुपर 12 में अपने कट्टर विरोधी इंग्लैंड की टीम से हारकर अंतिम चार में पहुंच पाई है।

यह याद दिलाते हुए कि पाकिस्तान अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हावी होकर आसान जीत दर्ज कर रहा है। 

इस पर फिंच ने कहा, "बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए पावरप्ले कितना महत्वपूर्ण है और बीच के ओवरों और डेथ ओवरों के आंकड़े एक तरह से सामान हैं, लेकिन पावरप्ले निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है। हां, इस समय शाहीन फॉर्म में हैं, यानी एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement