Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्पॉट फ़िक्सिंग में पाकिस्तानी क्रिकेटर पर लगा 5 साल का बैन

स्पॉट फ़िक्सिंग में पाकिस्तानी क्रिकेटर पर लगा 5 साल का बैन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार निरोधक ट्रायबुनल ने क्रिकेटर ख़ालिद लतीफ़ पर पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप में पांच साल का प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 20, 2017 17:45 IST
Khalid Latif- India TV Hindi
Khalid Latif

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार निरोधक ट्रायबुनल ने क्रिकेटर ख़ालिद लतीफ़ पर पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप में पांच साल का प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

डॉन न्यूज़ के अनुसार सूत्रों ने बताया कि ट्रायबुनल 31 साल के ख़ालिद को सख़्त सज़ा सुनाएगा क्योंकि स्पॉट फिक्सिंग मामले का मुख्य अभियुक्त है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ख़ालिद पर छह आरोप लगाए गए हैं। इसमें तीन अन्य क्रिकेटर- मोहम्मद इरफ़ान, शाहज़ैब हसन और शरजील ख़ान को स्पॉट फ़िक्सिंग में शामिल करने के लिए प्रेरित करने का भी आरोप है।

स्पॉट फ़िक्सिंग का ख़ुलासा इस साल दुबई में हुई पाकिस्तान सुपर लीग के पहले दिन हुआ था। 

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि बाक़ी तीन क्रिकेटर्स की तुलना में ख़ालिद पर ज़्यादा आरोप हैं। ऐसे में उसके साथ रहम होने की संभावना बहुत कम है। जुर्माने के अलावा उस पर 7-8 साल का प्रतिबंध लग सकता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement