पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक के बाद अब हसन अली भी 20 अगस्त को हिन्दुस्तानी लड़की शामिया आरजू से शादी करने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने हाल ही में प्रेसवार्ता के दौरान की थी। जिसके बाद हसन पाकिस्तान के ऐसे 5वें खिलाड़ी बनेंगे जो पाकिस्तान से होते हुए किसी हिन्दुस्तानी लड़की से शादी करेंगे। इससे पहले जहीर अब्बास-रीता लुथरा, मोहसिन खान-रीना रॉय, फैसल कुरैशी-नोनिता लाल, और शोएब मलिक-सानिया मिर्जा ने शादी की है।
हसन के मुताबिक दोनों की शादी दुबई में होगी, जिसमें चुनिंदा मेहमान मौजुद रहेंगे। ऐसे में आपको बता दें कि आखिर कौन है शामिया और उनका कैसे रिश्ता तय हुआ पाकिस्तान के हसन अली के साथ?
दरअसल, हरियाणा की रहने वाली शमिया पेशे से एरोनॉटिकल इंजीनियर हैं, जो की दुबई में एमिरेट्स एयरलाइन में काम करती हैं। उनका घर हरियाणा के नूंह में स्थित है, जहां उनके पिता पूर्व बीडीपीओ लियाकत अली अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार शामिया ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से बीटेक (ऐरोनेटिकल) की डिग्री ली है। जिसके बाद उनकी पहली नौकरी जेट ऐवरवेज में लगी थी। हालांकि वो पिछले तीन साल से एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर कायर्रत हैं। शामिया एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बंटवारें के समय शामिया के पिता के कुछ रिश्तेदार हिंदुस्तान छोड़कर पाकिस्तान पलायन कर गए थे। जिनके संबंधों के जुड़ाव से शामिया का रिश्ता हसन अली के साथ तय हुआ है।
ऐसे में हसन अली हिन्दुस्तानी लड़की शामिया के साथ सगाई को लेकेर काफी खुश नजर आ रहे हैं, जिस पर उन्होंने कहा कि वो शादी वाले दिन काले और लाल रंग का शेरवानी सूट पहनेंगे जबकि वो भारतीय परिधान पहनेंगी।
हसन ने अंत में कहा कि वह एक साल पहले दुबई में शामिया से मिले थे और उस मुलाकात के बाद उनकी मित्रता गहरी होती गई। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैंने अपने प्यार और पसंद का इजहार पहले किया और उन्हें प्रस्ताव दिया जिसके बाद हमारे परिवारों ने जिम्मेदारी ली और अब हम शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।'