रांची| दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में मात देने के बाद भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि जीत में टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पारी और 202 रनों से शिकस्त दी।
इस दमदार जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। मैच के बाद शास्त्री ने कहा, "इस जीत में पूरी टीम ने योगदान दिया। आमतौर पर भारत में दो खिलाड़ी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस सीरीज में सभी ने दमदार प्रदर्शन किया और आप यही चाहते हैं।"
शास्त्री ने गेंदबाजों की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "हम उम्मीद कर रहे थे कि हम पिच पर ज्यादा निर्भर न रहें। हम जहां भी खेले हमेशा 20 विकेट लेना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाजी फरारी के टेक ऑफ जैसी है। हमारा पूरा ध्यान मुकाबले में 20 विकेट लेने पर केंद्रित है।"
शास्त्री गेंदबाजों के प्रदर्शन से भी काफी खुश नजर आए। शास्त्री ने कहा, "हमारा प्लान 20 विकेट लेने का होता है, पिच चाहे जो हो। हमारी तरफ से भाड़ में जाए पिच।" दक्षिण अफ्रीका के ऊपर भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है।