Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हमारी हार को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया: डिविलियर्स

हमारी हार को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया: डिविलियर्स

बेंगलुरू: दक्षिण अफ्रीका के चोटी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को लगता है कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में स्पिन लेते विकेट पर उनकी टीम की हार को बढ़ा चढ़ाकर पेश कर दिया

Bhasha
Updated on: November 12, 2015 18:36 IST
हमारी हार को बढ़ा...- India TV Hindi
हमारी हार को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया: डिविलियर्स

बेंगलुरू: दक्षिण अफ्रीका के चोटी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को लगता है कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में स्पिन लेते विकेट पर उनकी टीम की हार को बढ़ा चढ़ाकर पेश कर दिया गया और कहा कि यदि मेजबान टीम अपने मजबूत पक्ष के अनुरूप पिच में बदलाव करता है तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है।

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तरह डिविलियर्स ने भी कहा कि मोहाली की पिच में कुछ भी गलत नहीं था।

उन्होंने शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, बिल्कुल : पहले टेस्ट मैच में हार : इसके बारे में बहुत कुछ कहा गया है। इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश कर दिया गया। यदि आप दोनों टीमों के स्कोरकार्ड देखो तो किसी ने भी शतक नहीं बनाया। दोनों टीमें उस पिच पर संघर्ष करती रही हैं। दोनों टीमों को स्पिनरों के सामने जूझना पड़ा और कुछ अवसरों पर उन्होंने गलत शाट खेले।

डिविलियर्स ने कहा, हमें इसलिए हार मिली क्योंकि हम दो सत्रों में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये और इसका हमने खामियाजा भुगता। हम पहली पारी में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पाये। भारत की दूसरी पारी में हमने 50 से 100 रन अधिक दिये।

मेजबान टीम का अपने मज़बूत पक्ष के अनुसार परिस्थितियों में बदलाव करने में कुछ ग़लत नहीं

उन्हौंने कहा कि अगले तीनों मैचों में भी मेजबान के अनुकूल पिचें तैयार की जाएंगी लेकिन दक्षिण अफ्रीका किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिये तैयार है।

डिविलियर्स ने कहा, यदि मेजबान टीम अपने मजबूत पक्ष के अनुसार परिस्थितियों में बदलाव करता है तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है। मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है। मुझे लगता है कि हम इस चुनौती का सामना करने का दमखम रखते हैं। हमने पहले टेस्ट मैच में इसके संकेत दिये लेकिन लंबे समय तक ऐसा नहीं कर पाये। उम्मीद है कि इस मैच में हम लय हासिल करेंगे।

डिविलियर्स ने कहा, सभी चार टेस्ट मैच इस तरह की परिस्थितियों में खेले जाएंगे। यदि दक्षिण अफ्रीका का वांडरर्स भारतीय मैदान होता है तो उसका विकेट भी टर्न लेता। हम किसी भी मैदान पर जाएं वहां हम टर्निंग विकेट की उम्मीद कर रहे हैं। हम इसके लिये तैयार रहेंगे। हमने वास्तव में अपने खेल पर कड़ी मेहनत की है। मुझे नहीं लगता कि हमने पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन किया। केवल दो घंटे के लिये बीच में हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली।

उन्होंने कहा, मैं बेंगलुरू में किसी भी तरह की विकेट पर खेलने के लिये तैयार हूं। हम जानते हैं कि इस पर टर्न मिलेगा। यह वांडरर्स जैसा विकेट नहीं होगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम वापसी करने और अपने जुझारूपन के लिये जानी जाती है। मुझे विश्वास है कि खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच को लेकर उत्साह से लबरेज होंगे।

हर टीम के लिये ख़तरा बनना चाहते हैं डिविलियर्स

अपनी खुद की बल्लेबाजी के बारे में डिविलियर्स ने कहा कि वह किसी भी टीम के लिए खतरा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मुझे क्रीज पर उर्जावान बने रहना पसंद है। मैं विरोधी टीम के लिये खतरा बने रहना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि उनके दिमाग में यह बात रहे कि यदि मैंने इतनी देर तक बल्लेबाजी कर ली तो मैं उनसे मैच छीन सकता हूं। इसलिए मैं यह खेल खेलता हूं। मैं मैच जीतने में अपना प्रभाव छोड़ना चाहता है।

दूसरा टेस्ट मैच डिविलियर्स का 100वां मैच होगा और इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि वह किसी तरह के दबाव में नहीं हैं।

उन्होंने कहा, यह मेरा 100वां टेस्ट मैच है, इस वजह से मैं किसी तरह के दबाव में नहीं हूं। जब भी मैं क्रीज पर जाता हूं तो किसी तरह के दबाव में नहीं रहता हूं। हमारी टीम श्रृंखला में पीछे चल रही है और इसलिए मुझे दबाव महसूस हो रहा है और मैं चाहता हूं कि मेरी टीम श्रृंखला में वापसी करे।

अब तक 99 मैचों में 7685 रन बनाने वाले डिविलियर्स ने आगे कहा, अपना 100वां टेस्ट मैच खेलना सम्मान की बात है। मैं अपनी भूमिका निभाना चाहता हूं और टीम को उस स्थिति में पहुंचाना चाहता हूं जहां हम टेस्ट मैच जीत सकते हैं और श्रृंखला में वापसी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वह अपना 100वां टेस्ट मैच दुनिया के किसी भी स्थान पर खेलने को लेकर खुश हैं। डिविलियर्स ने कहा, मैं इस तरह की चीजों के बारे में नहीं सोचता। मेरे लिये यह मायने नहीं रखता कि मैं अपना 100वां टेस्ट मैच कहां खेल रहा हूं। यदि यह बांग्लादेश भी होता तो मुझे अच्छा लगता। मेरे लिये यह भी मायने नहीं रखता था कि मैंने अपना 50वां टेस्ट कहां खेला था।

इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिये बड़ा सम्मान है लेकिन इसके साथ ही मैं यह भी जोड़ना चाहूंगा कि बेंगलूर मेरे लिये वास्तव में खास है। मुझे यहां आना पसंद हैं। मुझे वैसे भी भारत का दौरा करने में मजा आता है। मुझे आईपीएल के लिये यहां आना पसंद है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement