Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बताया आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का राज

पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बताया आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का राज

महेंद्र सिंह धोनी का रणनीति बनाने में मदद करने के लिये अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को अपनी टीम में रखने की नीति चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की आईपीएल में सफलता का एक बड़ा कारण रहा है।

Reported by: Bhasha
Updated on: April 19, 2020 21:28 IST
Faf Du Plesis- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Faf Du Plesis

चेन्नई| दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी का रणनीति बनाने में मदद करने के लिये अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को अपनी टीम में रखने की नीति चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की आईपीएल में सफलता का एक बड़ा कारण रहा है। चेन्नई ने आईपीएल के 12 में से दस सत्र में हिस्सा लिया और वह हर बार प्लेऑफ में जरूर पहुंचा।

डुप्लेसिस ने सीएसके की वेबसाइट से कहा, ‘‘सीएसके ने पिछले कुछ वर्षों में जो शानदार काम किया वह उसका अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को टीम में रखना था। जैसे ब्रैंडन मैकुलम, मैं, ड्वेन ब्रावो और निश्चित तौर पर धोनी और कुछ हद तक सुरेश रैना। वे ऐसे क्रिकेटर चाहते थे जो रणनीतिकार भी हों और इसका श्रेय धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग को जाता है। ’’

यह भी पढ़ें- धोनी और सलमान भाई में से एक को चुनना मतलब ‘मम्मी और पापा’ में चुनना - केदार जाधव

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह से टीम में एक नहीं कई कप्तान थे। दिमाग से खेलने वाले क्रिकेटरों के रूप में उसके पास अपार अनुभव रहा और निश्चित तौर पर यह रणनीति कारगर साबित हुई। ’’ कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिये टाल दिया गया है लेकिन डुप्लेसिस को उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट साल में बाद में खेला जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल दुनिया भर के खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिये सत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। मैं वास्तव में इस साल इसमें खेलने का इच्छुक हूं। ’’ 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पिटरसन ने धोनी को बताया अब तक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement