ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम को मुंह की खानी पड़ी और टीम मुकाबले को 4 विकेट से हार गई। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया अपने ही घर पर 5 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई है। 5 बार आईसीसी विश्व कप अपने नाम कर चुकी कंगारू टीम ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इंग्लैंड की टीम उनका ऐसा हाल भी कर सकती है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में ये सिर्फ तीसरा मौका है जब कंगारुओं को अपने ही घर पर सीरीज के दो शुरुआती मैच हारने पड़े हैं। 2008-09 में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे पहले उन्हीं के घर पर सीरीज के शुरुआती दो मैच हराए थे। इसके बाद 2010-11 में श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर पहले दो वनडे हरा दिए थे। अब इंग्लैंड की टीम ने 7 साल बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरजमीं पर 2-0 से पीछे कर दिया है। साफ है कंगारूओं को उन्हीं के घर पर लगातार 2 वनडे हराना बड़ी बात है।
आपको बता दें कि तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड को 271 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 44.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने (60), ऐलेक्स हेल्स ने (57), जो रूट ने (46*), जोस बटलर ने (42), वोक्स ने (39*) रनों की पारी खेली।