Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल

वॉर्नर दूसरे वनडे में ग्रोइन में लगी चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं। वहीं पुकोवस्की ऑस्ट्रेलिया ए के लिये अभ्यास मैच खेलते समय कनकशन (सिर में चोट) के शिकार हो गए। 

Edited by: Bhasha
Published on: December 12, 2020 12:35 IST
Ind vs Aus, cricket, David Warner, Sports - India TV Hindi
Image Source : TWITTER cricket 

विक्टोरिया के मार्कस हैरिस को भारत के खिलाफ अगले सप्ताह एडीलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है जबकि डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। 

वॉर्नर दूसरे वनडे में ग्रोइन में लगी चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं। वहीं पुकोवस्की ऑस्ट्रेलिया ए के लिये अभ्यास मैच खेलते समय कनकशन (सिर में चोट) के शिकार हो गए। 

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं लाबुशेन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि दोनों बल्लेबाज 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में लौटेंगे। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘ पिछले कुछ सप्ताह में खिलाड़ियों की चोटों को देखते हुए हम भाग्यशाली हैं कि मार्कस जैसा खिलाड़ी टेस्ट टीम में आ सका।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मार्कस ने इस सत्र में विक्टोरिया के लिये शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों का सामना भी कर चुके हैं। ’’ 

यह भी पढ़ें- 39 साल के हुए टीम इंडिया के युवराज, एक ऐसा खिलाड़ी जिसके बिना अधूरा है भारतीय क्रिकेट का इतिहास

उन्होंने कहा ,‘‘ डेविड और विल का नहीं खेल पाना दुखद है लेकिन हमें उम्मीद है कि वे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले फिट हो जायेंगे।’’ हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिये नौ टेस्ट खेले हैं और पिछले साल एशेज सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement