रोहित शर्मा को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन-तीन दोहरे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित ने दो बार श्रीलंका और एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था। रोहित के अलावा आज तक किसी भी बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में एक से ज्यादा बार दोहरा शतक नहीं लगाया है। 13 नवंबर की तारीख रोहित शर्मा के करियर की बेहद खास और यादगार तारीख है। आज ही दिन रोहित ने 264 रनों की पारी खेली थी और दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे।
रोहित ने खेली थी 264 रनों की पारी: श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर थी और पहला वनडे मैच कोलकाता में खेला जा रहा था। इस मैच में रोहित शर्मा का तूफान देखने को मिला। रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और जमकर चौके, छक्के लगाए। रोहित ने 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से 264 रन ठोक डाले थे।
बनाए थे दो वर्ल्ड रिकॉर्ड: रोहित शर्मा ने 264 रनों की पारी खेलकर दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। रोहित ने इस पारी की मदद से वनडे क्रिकेट में दूसरी बार दोहरा शतक लगाया था। इसके साथ ही वो बाकी के बल्लेबाजों से वनडे में दोहरा शतक लगाने के मामले में आगे निकल गए थे। वहीं, रोहित की 264 रनों की ये पारी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी बन गई।
रोहित के नाम दर्ज हैं तीन दोहरे शतक: रोहित शर्मा के नाम अब तक वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं। रोहित ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दोहरा शतक लगाया है। रोहित जहां अब तक तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं। वहीं, अब तक जिन खिलाड़ियों ने भी वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक लगाए हैं उनमें से किसी ने भी एक से ज्यादा नहीं लगाया है।