कुमार संगाकार की अगुवाई में आज ही के दिन श्रीलंका ने भारत को 2014 टी20 वर्ल्ड कप में 6 विकेट से मात देकर 2011 वर्ल्ड कप का हिसाब चुकता किया था। इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम जहां धाकड़ वेस्टइंडीज की टीम को मात देकर पहुंची थी, वहीं सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली कोहली काफी शानदार फॉर्म में चल रहे थे और फाइनल में भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी।
श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत के लिए पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणे आए। दूसरे ही ओवर में रहाणे 3 के निजी स्कोर पर आउट हो गए और भारत को पहला झटका लगा। इसके बाद कोहली बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। रोहित शर्मा (29) के आउट होने के बाद मानों भारत की रन गति पर विराम लग गया था।
रोहित 11वें ओवर में आउट हुए थे जब टीम का स्कोर 64 रन था। उम्मीद थी कि आखिरी 9-10 ओवर में टीम इंडिया 150-160 तक के आंकड़े तक पहुंच जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत के लिए 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में नायक रहे युवराज सिंह इस वर्ल्ड कप में खलनायक बन गए। युवराज फाइनल में अपनी फॉर्म से बूरी तरह जूझते नजर आए। गेंद उनके बल्ले पर लग नहीं रही थी। युवराज ने इस मैच में 21 गेंदों पर 11 रन बनाए।
तारीफ हां श्रीलंकाई गेंदबाजों की भी होनी चाहिए जिन्होंने आखिरी तीन ओवर में मात्र 15 ही रन दिए। लंका की इस कसी हुई गेंदबाजी के आगे भारत निर्धारित 20 ओवर में मात्र 130 ही रन बना सका। भारत के लिए विराट कोहली ने 58 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली।
131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में उन्होंने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज 41 रन के अंदर खो दिए थे। लेकिन इसके बाद महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों ने टीम को जीत की राह दिखाई। जयवर्धने ने जहां 24 रन बनाए तो वहीं संगाकारा ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली। अंत में थिसारा परेरा ने 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर लंका को पहला टी20 वर्ल्ड कप जिताया। श्रीलंका ने भारत पर यह जीत 6 विकेट और 13 गेंद शेष रहते दर्ज की।
इस मैच में नाबाद 52 रन बनाने वाले कुमार संगाकार को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, वहीं इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 319 रन बनाने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।