Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. On This Day : जब 18 साल के पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, रिकॉर्ड की लगाई थी झड़ी

On This Day : जब 18 साल के पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, रिकॉर्ड की लगाई थी झड़ी

तारीख थी 6 अक्टूबर और जगह- राजकोट का सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम। मैदान पर एक 18 साल का युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपना टेस्ट डेब्यू कर रहा था। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 06, 2021 9:37 IST
PRITHVI SHAW- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES PRITHVI SHAW

तारीख थी 6 अक्टूबर और जगह- राजकोट का सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम। मैदान पर एक 18 साल का युवा बल्लेबाज अपना टेस्ट डेब्यू कर रहा था। इस मैच में भारत मेहमान वेस्टइंडीज टीम का सामना कर रही थी जिसमें इस युवा खिलाड़ी ने शतक लगाते हुए सनसनी मचा दी। ये बल्लेबाज था पृथ्वी शॉ जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी थी।

पृथ्वी ने डेब्यू टेस्ट महज 99 गेंदों पर शतक जड़ा और इस तरह पहले ही टेस्ट में सैकड़ा लगाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए। पृथ्वी शॉ 134 रन बनाकर आउट हुए जिसमें उन्होंने 19 चौके जड़े।

इस पारी की बदौलत पृथ्वी शॉ भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए। शॉ ने जब ये शतक जड़ा तब उनकी उम्र 18 साल और 329 दिन थी जबकि सचिन ने 17 साल और 107 दिन की उम्र में ये बड़ा कारनामा किया था।

RCB vs SRH Live Streaming IPL 2021: यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें RCB vs SRH लाइव मैच

यही नहीं, पृथ्वी शॉ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इस मामले में मे पहले नंबर पर शिखर धवन (85 गेंद) और दूसरे नंबर पर ड्वैन स्मिथ (93 गेंद) का नाम आता हैं।

पृथ्वी शॉ के इस शानदार शतक के बाद रविंद्र जडेजा भी इस मैच में सैकड़ा जड़ने में कामयाब रहे और भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 272 रनों से बड़ी जीत दिलाई। इस मैच के बाद पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और फिर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शतक जड़ने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

IPL 2021 : मुंबई की जीत के बाद कुल्टर नाइल ने इशान किशन के बांधे तारीफों के पुल

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement