भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने आज ही के दिन चार साल पहले विश्व कप के सेमीफाइनल में 171 रनों की तूफानी पारी खेली थी। हरमनप्रीत की इस दमदार पारी के बदौलत ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
हरमनप्रीत ने अपनी इस पारी में महज 115 गेंद का सामना किया था जिसमें उन्होंने 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
यह भी पढ़ें- IRE vs SA : साउथ अफ्रीका की जीत में चमके तबरेज शम्सी, पहले टी-20 में आयरलैंड को मिली 33 रनों से हार
डर्बी के काउंटी ग्राउंड में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि मैच में बारिश ने अपनी खलल डाली और इसे 42-42 ओवरों का कर दिया गया।
भारतीय टीम ने जिस उम्मीद के साथ पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था वह पूरा नहीं हो सका क्योंकि टीम की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सस्ते में निपट गईं थी। भारत ने महज 35 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। टीम के लिए स्मृति मंधाना 6 और पूनम राउत 15 सिर्फ रन ही बना सकीं थी।
हालांकि इसके बाद मध्यक्रम में कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत के बीच 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हूई लेकिन पारी के 25वें ओवर में वह भी 36 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गईं।
यह भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रच सकता है भारत, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को छोड़ सकता है पीछे
वहीं हरमनप्रीत एक छोर पर डटी रही और मिताली के आउट होने के बाद भी उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा। इस दौरान उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की।
इस तरह हरमनप्रीत की तूफानी पारी के बदौलत निर्धारित किए 42 ओवर में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 281 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 245 रन बनाकर ढेर हो गई थी।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच में विकेटकीपर की भूमिका में होंगे केएल राहुल
गेंदबाजी में भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट हासिल किए जबकि झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे को दो-दो विकेट मिला था।
हरमनप्रीत को इस दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि फाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों हारकर उपविजेता बनकर संतुष्ट होना पड़ा था।