ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न आज ही के दिन साल 1993 में एक ऐसी गेंद फेंकी थी जिसे बॉल ऑफ सेंचुरी का नाम दिया गया था। वार्न ने यह गेंद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान मैनचेस्टर में डाली थी। उस समय वार्न महज 23 साल के थे और जिस तरह से उनकी गेंद ने क्रिज पर टर्न किया वह अकल्पनीय था।
वार्न के खिलाफ इस गेंद पर इंग्लैंड के माइक गेटिंग बल्लेबाजी कर रहे थे। वार्न ने लेग साइड के लाइन पर गेंद को पिच की थी लेकिन गेंद वहां से टर्न लेकर ऑफ स्टंप की गिल्लयों को बिखेर दिया। यह बिल्कुल ही अविश्वसनीय था।
माइक गेटिंग को कुछ देर तक तो समझ में नहीं आया कि शेन वार्न की वह गेंद क्या थी। सिर्फ बल्लेबाज ही पूरा स्टेडियम उस पल को देखकर स्तब्ध था।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वार्न अपना पहला एशेज मुकाबला खेल रहे थे। इससे पहले उन्होंने अपने करियर में कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई थी।
वार्न की दमदार गेंदबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मैच 179 रनों से अपने नाम किया था। वार्न का पहली पारी में 4/51 और दूसरी पारी में 4/86 प्रदर्शन रहा।
इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं वार्न ने इस सीरीज में करीब 25 की औसत से 34 विकेट लिए थे जिसके कारण मैन ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया था। वहीं इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने में सफल रही थी।