Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आज ही के दिन शेन वार्न ने डाली थी 'बॉल ऑफ सेंचुरी', पूरा स्टेडियम यह देखकर रह गया था हैरान

आज ही के दिन शेन वार्न ने डाली थी 'बॉल ऑफ सेंचुरी', पूरा स्टेडियम यह देखकर रह गया था हैरान

वार्न के खिलाफ इस गेंद पर इंग्लैंड के माइक गेटिंग बल्लेबाजी कर रहे थे। वार्न ने लेग साइड के लाइन पर गेंद को पिच की थी लेकिन गेंद वहां से टर्न लेकर ऑफ स्टंप की गिल्लयों को बिखेर दिया। यह बिल्कुल ही अविश्वसनीय था।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 04, 2020 16:54 IST
Shane Warne, ICC, ball of the century, Mike Gatting, cricket news, latest updates, Ashes, England vs- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Shane Warne

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न आज ही के दिन साल 1993 में एक ऐसी गेंद फेंकी थी जिसे बॉल ऑफ सेंचुरी का नाम दिया गया था। वार्न ने यह गेंद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान मैनचेस्टर में डाली थी। उस समय वार्न महज 23 साल के थे और जिस तरह से उनकी गेंद ने क्रिज पर टर्न किया वह अकल्पनीय था।

वार्न के खिलाफ इस गेंद पर इंग्लैंड के माइक गेटिंग बल्लेबाजी कर रहे थे। वार्न ने लेग साइड के लाइन पर गेंद को पिच की थी लेकिन गेंद वहां से टर्न लेकर ऑफ स्टंप की गिल्लयों को बिखेर दिया। यह बिल्कुल ही अविश्वसनीय था।

माइक गेटिंग को कुछ देर तक तो समझ में नहीं आया कि शेन वार्न की वह गेंद क्या थी। सिर्फ बल्लेबाज ही पूरा स्टेडियम उस पल को देखकर स्तब्ध था।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वार्न अपना पहला एशेज मुकाबला खेल रहे थे। इससे पहले उन्होंने अपने करियर में कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई थी।

वार्न की दमदार गेंदबाजी की बदौलत ही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने यह मैच 179 रनों से अपने नाम किया था। वार्न का पहली पारी में 4/51 और दूसरी पारी में 4/86 प्रदर्शन रहा।

इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं वार्न ने इस सीरीज में करीब 25 की औसत से 34 विकेट लिए थे जिसके कारण मैन ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया था। वहीं इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने में सफल रही थी।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement