Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आज के दिन अनिल कुंबले ने अकेले पूरी टीम को कर दिया था ऑल आउट

आज के दिन अनिल कुंबले ने अकेले पूरी टीम को कर दिया था ऑल आउट

आज के दिन भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ अकेले 10 विकेट झटके थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 07, 2019 13:30 IST
Anil Kumble
Image Source : GETTY IMAGES Anil Kumble

क्रिकेट के खेल को अनिश्तताओं का खेल कहा जाता है। इस खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ था 7 फरवरी, 1999 के दिन दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में। इस दिन भारतीय स्टार स्पिनर अनिल कुंबले ने अकेले पूरी टीम को ऑल आउट कर सनसनी मचा दी थी। खास बात ये थी कि कुंबले ने ये कारनामा चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ किया था। आइए आपको बताते हैं कि कुंबले कैसे इस कारनामे को अंजाम दिया था?

पाकिस्तान के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया 0-1 से पीछड़ी हुई थी। दूसरा टेस्ट दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में शुरू हुआ था। भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 420 रनों का टारगेट रखा था और लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम आखिरी दिन मैच ड्रॉ कराकर सीरीज जीत लेगी। पहले विकेट के लिए सईद अनवर और शाहिद अफ़रीदी के बीच 101 रनों की साझेदारी हो चुकी थी और ये जोड़ी ख़तरनाक लग रही थी लोकिन तभी 25वें ओवर में कुंबले ने इस जोड़ी को तोड़ दिया और इसके बाद कुंबले ने अपनी फिरकी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को फंसा लिया।

पाकिस्तान के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरने लगे। आलम ये था कि पाकिस्तानी पारी के 60.3 ओवर में केवल 207 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। कुंबले ने 74 रन देकर 10 विकेट झटके। इसके साथ ही भारत 19 साल में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ किसी टेस्ट मैच में जीत हासिल करने में कामयाब हुआ।

कुंबले 10 के 10 विकेट अपने नाम करके इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने एक ही पारी में 10 विकेट लिए। जिम लेकर ने इससे पहले 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 10 विकेट लेकर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement