भारते के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के मौके पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खान दिन के मौके पर देशभर के लोग अपने जीवन से जुड़े शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हैं। इस मौके पर खेल जगत के कई नामी हस्तियों ने भी गुरुओं को याद किया।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को शिक्षक दिवस के मौके पर याद किया।
कोहली के अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पिता रमेश तेंदुलकर, गुरु रमाकांत आचेरकर और बड़े भाई अजीत तेंदुलकर लिए मेसेज लिखा।
इसके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल समेत तमाम दिग्गजों ने भी इस असवर पर संदेश भेजे हैं।
बजरंग पूनिया ने इस मौके पर खास संदेश लिखते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
योगेश्वर दत्त ने संस्कृत श्लोक लिखकर शिक्षक दिवस की बधाई दी।