को-होस्ट ओमान ने अपने टी-20 विश्व कप के अभियान की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया था। पापुआ न्यू गिनी ने उनके सामने बहुत छोटा लक्ष्य रखा था जिसे ओमान के सलामी बल्लेबाजों ने ही हासिल कर लिया। उन्होंने ये मैच 38 गेंदों शेष रहते हुए जीत लिया था। वे अपने घरेलू मैदान पर काफी ताकतवर हैं।
दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम स्कॉटलैंड से हार कर आ रही है। ये मैच उन्होंने 6 रनों से गंवा दिया था। उन्होंने डेथ ओवर्स में काफी रन दे दिए थे और बल्लेबाज भी उस दिन फ्लॉफ नजर आए थे। अब वे करो या मनो की स्थिति में आ गए हैं। अगर वे आज ओमान से हार जाते हैं तो उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। वे ओमान को हल्के में नहीं ले सकते।
मैच डीटेल्स-
ओमान बनाम बांग्लादेश, छठा मैच, ग्रुप बी
वेन्यू- अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड
तारीख और समय- 19 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
पिच रिपोर्ट- इस तरह की पिचों पर स्पिनर्स का अहम योगदान रहता है। मिडल ओवर्स में वे काफी प्रभावी होते हैं। जो बल्लेबाज स्पिनर्स को अच्छा खेल सकते हैं उनके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। 150 के आसपास का स्कोर इस विकेट पर मैच जिताऊ टोटल हो सकता है।
संभावित प्लेइंग 11
ओमान- आकिब इलियास, जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद (कप्तान), मोहम्मद नदीम, अयान खान, संदीप गौड़, मोहम्मद नसीम खुशी (विकेटकीपर), कलीमुल्ला, बिलाल खान, खावर अली
बांग्लादेश- लिटन दास, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुस्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद
T20 World Cup: चोटिल लियाम लिविंगस्टोन नहीं खेलेंगे पहला मुकाबला?
ओमान बनाम बांग्लादेश की ड्रीम टीम-
बल्लेबाज- जतिंदर सिंह, लिटन दास, अफीफ होसेन, आकिब इलियास
ऑलराउंडर्स- जीशान मकसूद, शाकिब अल हसन, महेदी हसन
गेंदबाज- कलीमुल्लाह, मुश्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफूद्दीन
विकेटकीपर- मुश्फिकुर रहीम