Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग OMAN vs BAN T20 World Cup 2021: देखें ओमान बनाम बांग्लादेश लाइव मैच ऑनलाइन HOTSTAR पर

लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग OMAN vs BAN T20 World Cup 2021: देखें ओमान बनाम बांग्लादेश लाइव मैच ऑनलाइन HOTSTAR पर

अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में टी-20 विश्व कप का बांग्लादेश और ओमान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 19, 2021 19:38 IST
OMN vs BAN T20 World Cup 2021: live streaming oman vs...
Image Source : AP OMN vs BAN T20 World Cup 2021: live streaming oman vs bangladesh

लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग OMAN vs BAN, लाइव स्ट्रीमिंग ओमान बनाम बांग्लादेश, लाइव टी20 वर्ल्ड कप टुडे मैच Live Streaming Online ON HOTSTAR live cricket match today

बांग्लादेश की टीम स्कॉटलैंड से हार कर आ रही है। ये मैच उन्होंने 6 रनों से गंवा दिया था। उन्होंने डेथ ओवर्स में काफी रन दे दिए थे और बल्लेबाज भी उस दिन फ्लॉफ नजर आए थे। अब वे करो या मनो की स्थिति में आ गए हैं। अगर वे आज ओमान से हार जाते हैं तो उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। वे ओमान को हल्के में नहीं ले सकते।

दूसरी ओर को-होस्ट ओमान ने अपने टी-20 विश्व कप के अभियान की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया था। पापुआ न्यू गिनी ने उनके सामने बहुत छोटा लक्ष्य रखा था जिसे ओमान के सलामी बल्लेबाजों ने ही हासिल कर लिया। उन्होंने ये मैच 38 गेंदों शेष रहते हुए जीत लिया था। वे अपने घरेलू मैदान पर काफी ताकतवर हैं।

पिच रिपोर्ट- इस तरह की पिचों पर स्पिनर्स का अहम योगदान रहता है। मिडल ओवर्स में वे काफी प्रभावी होते हैं। जो बल्लेबाज स्पिनर्स को अच्छा खेल सकते हैं उनके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। 150 के आसपास का स्कोर इस विकेट पर मैच जिताऊ टोटल हो सकता है।

संभावित प्लेइंग 11

ओमान- आकिब इलियास, जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद (कप्तान), मोहम्मद नदीम, अयान खान, संदीप गौड़, मोहम्मद नसीम खुशी (विकेटकीपर), कलीमुल्ला, बिलाल खान, खावर अली

बांग्लादेश- लिटन दास, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुस्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद

 

OMN vs BAN T20 World Cup: बांग्लादेश की करो या मरो की जंग में ये हो सकती है आपकी ड्रीम टीम

मैच डीटेल्स-

ओमान बनाम बांग्लादेश, छठा मैच, ग्रुप बी

वेन्यू- अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट

तारीख और समय- 19 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग- डिज्नी+हॉटस्टार

चैनल- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement