Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एंटिंगा वनडे : धोनी की धीमी बल्लेबाजी, भारत ने गंवाया मैच

एंटिंगा वनडे : धोनी की धीमी बल्लेबाजी, भारत ने गंवाया मैच

भारत को बेहद धीमी बल्लेबाजी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 11 रन से हार झोलनी पड़ी।

India TV News Desk
Updated : July 03, 2017 10:42 IST
odi west indies beat india by 11 runs
odi west indies beat india by 11 runs

नार्थ साउंड(एंटिगा): किसी मैच का सर्वश्रेष्ठ अंत करने के लिये मशहूर रहे महेंद्र सिंह धोनी कल यहां अपने इस कौशल के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये और भारत को बेहद धीमी बल्लेबाजी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 11 रन से हार झोलनी पड़ी।  किसी मैच का सर्वश्रेष्ठ अंत करने के लिये मशहूर रहे महेंद्र सिंह धोनी कल यहां अपने इस कौशल के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये और भारत को बेहद धीमी बल्लेबाजी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 11 रन से हार झोलनी पड़ी। इस जीत से कैरेबियाई टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला भी जीवंत बनाये रखी। 

वेस्टइंडीज की कमजोर टीम श्रृंखला में किसी भी समय भारत को चुनौती देने की स्थिति में नहीं दिखी। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 189 रन बनाये लेकिन भारतीयों विशेषकर धोनी : 114 गेंदों पर 54 रन  की बेहद धीमी बल्लेबाजी से कैरेबियाई टीम कम स्कोर के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रही। 
भारत को आखिरी पांच ओवरों में 31 रन चाहिए थे। तब धोनी और हार्दंिक पंड्या : 21 गेंदों पर 20 रन : क्रीज पर थे लेकिन भारतीय टीम 49.4 ओवर में 178 रन पर सिमट गयी।  भारत ने 35वें से 43वें ओवर के बीच नौ ओवरों में केवल 23 रन बनाये जिससे लक्ष्य तक पहुंचना भारी पड़ने लगा। कामचलाउु गेंदबाज रोस्टन चेज के 44वें ओवर में भारत ने 16 रन बनाकर दबाव कुछ कम किया लेकिन तब भी भारत लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया। 

 
 
 भारत स्कोर दो अंतिम 
भारत 
अंजक्यि रहाणे का होप बो बिशू 60 
शिखर धवन को होल्डर बो जोसेफ 05 
विराट कोहली का होप बो होल्डर 03 
दिनेश कार्तकि का होप बो जोसेफ 02 
महेंद्र सिंह धोनी का जोसेफ बो विलियम्स 54 
केदार जाधव का होप बो नर्स 10 
हार्दकि पंड्या बो होल्डर 20 
रविंद्र जडेजा का पावेल बो होल्डर 11 
कुलदीप यादव नाबाद 02 
उमेश यादव बो होल्डर 00 
मोहम्मद शमी का चेज बो होल्डर 01 
अतिरक्त 10 
कुल : 49.4 ओवर में, सभी आउट : 178 

विकेट पतन : 1-10, 2-25, 3-47, 4-101, 5-116, 6-159, 7-173, 8-176, 9-176 

गेंदबाजी 
जोसेफ 9-2-46-2 
होल्डर 9.4-2-27-5 
विलियम्स 10-0-29-1 
बिशू 10-1-31-1 
एश्ले नर्स 10-0-29-1 

चेज 1-0-16-0 
भाषा पंत 
धमेंद्र नार्थसाउंड खेल
0703 0953 नार्थसाउंड 
005320170703094755 

 
 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement