Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI Playing XI of the Decade : महेंद्र सिंह धोनी है इस दशक की वनडे टीम के कप्तान, किसी भारतीय तेज गेंदबाज को नहीं मिली जगह

ODI Playing XI of the Decade : महेंद्र सिंह धोनी है इस दशक की वनडे टीम के कप्तान, किसी भारतीय तेज गेंदबाज को नहीं मिली जगह

ये दशक खत्म होने जा रहा है तो दुनिया भर के खिलाड़ियों को मिलाकर अगर एक टीम बनाई जाए तो वो कैसे दिखेगे? आइए हम बताते हैं-

Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Updated on: December 28, 2019 13:14 IST
Rohit Sharma, MS Dhoni, Virat Kohli- India TV Hindi
ODI Playing XI of the Decade : Mahendra Singh Dhoni is the captain of ODI team of this decade, no Indian fast bowler got a place

2019 को खत्म होने में बस मात्र कुछ ही दिन बचे हैं और इस साल के साथ इस दशक का भी अंत होने जा रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर इस दशक में भारतीय कप्तान विराट कोहली की तूती बोली है। देश-विदेश हर जगह उन्होंने रनों की बौछार की है। विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा ने भी इस दशक में अपना लोहा मनवाया है। वनडे क्रिकेट में इन भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी खूब नाम कमाया है। अब ये दशक खत्म होने जा रहा है तो दुनिया भर के खिलाड़ियों को मिलाकर अगर एक टीम बनाई जाए तो वो कैसे दिखेगे? आइए हम बताते हैं-

इस दशक में 50-50 ओवर के तीन वर्ल्ड कप खेले गए थे और हर साल वर्ल्ड क्रिकेट को एक नया ही विजेता मिला ऐसे में वनडे क्रिकेट की प्लेइंग इलेवन को बनाना काफी मुश्किल था, लेकिन सभी आंकड़ों और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के मद्देनजर हमने आपके लिए इस दशक की सबसे मजबूत और धाकड़ प्लेइंग इलेवन बनाई है, आइए डालते हैं इस प्लेइंग इलेवन पर एक नजर-

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

Image Source : GETTY IMAGES
Rohit Sharma

इस दशक की वनडे टीम की बात हो और रोहित शर्मा उस टीम के सलामी बल्लेबाज ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने इस दशक में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक लगाए हैं, वहीं उन्होंने वर्ल्ड कप 2015 में 5 शतक लगाकर कुमार संगाकार का भी रिकॉर्ड तोड़ा था। रोहित यह मुकाम सिर्फ भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उस फैसले की वजह से हासिल कर पाए जब धोनी ने उन्हें चैंपियन ट्रॉफी के दौरान सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस दशक में रोहित ने खेले 180 मैचों में 53.56 की लाजवाब औसत से 8249 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 28 शतक और 39 अर्धशक रहे। 

हाशिम अमला

Hashim Amla

Image Source : GETTY IMAGES
Hashim Amla

सलामी बल्लेबाजी में रोहित शर्मा के साथी को हम साउथ अफ्रीका के अनुभवी हाशिम आमला के रूप में देखते हैं। वनडे क्रिकेट में अगर किसी खिलाड़ी ने विराट कोहली से तेज रन बनाए हैं तो वो अमला ही है। वनडे क्रिकेट में 2000 रन से 7000 रन तक सबसे तेज हाशिम अमला ही पहुंचे हैं। ऐसे में अमला को इस दशक की प्लेइंग इलेवन से दूर रखना मुश्किल था। अमला ने 2010 से 2019 तक खेले 159 मैचों में 26 शतकों की मदद से 7265 रन बनाए हैं। रोहित के साथ अमला एक छोर को संभाले रखेंगे वहीं दूसरे छोर से रोहित पहली गेंद से प्रहार करने का माद्दा रखते हैं।

विराट कोहली

Virat Kohli

Image Source : GETTY IMAGES
Virat Kohli

इस दशक में क्या किसी भी दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस बार विराट कोहली ने तोड़ दिया है। 2010 से लेकर 2019 तक विराट कोहली ने खेले 227 मैचों में 42 शतक और 52 अर्धशतकों की मदद से 11 हजार 125 रन बनाए हैं। किसी भी दशक में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए ये सबसे अधिक रन है। इस वजह से ही तो हम विराट कोहली को रन मशीन कोहली कहते हैं। अब इन आकड़ों को देखकर यह बताने की जरूरत तो नहीं है कि विराट कोहली कैसे इस टीम को मजबूती दे सकते हैं।

एबी डी विलियर्स

AB De Villars

Image Source : GETTY IMAGES
AB De Villars

क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने क्रिकेट को 23 मई 2018 को अलविदा कह दिया था। लेकिन अपने रिटायरमेंट से पहले उन्होंने ऐसी क्रिकेट खेली की पूरी दुनिया उनकी फैन हो गई। डी विलियर्स 50 गेंदों पर 25 रन बनाना भी जानते हैं और 25 गेंदों पर 50 रन भी। इस वजह से डी विलियर्स इस टीम के मिडल ऑडर को मजबूत करने के प्रबल दावेदार हैं। डी विलियर्स ने इस दशक में खेले 135 मैचों में 6485 रन बनाए हैं। वहीं इस दशक में उन्होंने 31 गेंदों में शतक जड़ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

शाकिब अल हसन

Shakib Al Hasan

Image Source : GETTY IMAGES
Shakib Al Hasan

आईसीसी रैंकिंग में निचले पायदानों पर रहने वाली बांग्लादेशी टीम ने इस दशक में हर किसी को प्रभावित किया, इसका कुछ श्रेय शाकिब अल हसन को भी जाता है। शाकिब बांग्लादेश के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं, उन्होंने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अपना योगदान दिया है। वर्ल्ड कप 2019 में जिस तरह उन्होंने परफॉर्म किया वो काबलिय तारीफ है। इस टीम में शाकिब स्पिन ऑलराउंडर का बेहतरीन विकल्प है। वो 5वें नंबर पर आकर तेजी से रन बनाकर टीम को विकेट भी दिला सकते हैं। इस दशक में उनकी परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो शाकिब ने खेले 131 मैचों में 4276 रन बनाए हैं और साथ ही 177 विकेट भी लिए हैं।

बेन स्टोक्स

Ben Stokes

Image Source : GETTY IMAGES
Ben Stokes

इंग्लैंड को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले बैन स्टोक्स इस टीम में पेसर ऑलराउंडर की भूमिका में एकदम फिट बैठते हैं। स्टोक्स नीचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाना भी जानते हैं और अंत के ओवरों में दबाव भरी परिस्थितियों में टीम को मैच जिताना भी। पिछले दशक में उन्होंने वनडे में 95 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 40 से अधिक की औसत से 2682 रन बनाए है और 70 विकेट लिए हैं। वर्ल्ड कप 2019 में उनके द्वारा खेली गई नाबाद 84 रनों की पारी हमेशा यादगार रहेगी।

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेट कीपर)

MS Dhoni

Image Source : GETTY IMAGES
MS Dhoni

इस टीम का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी करेंगे, महेंद्र सिंह धोनी की ही कप्तानी की वजह से ही टीम इंडिया में बदलाव का दौर शुरु हुआ और टीम इंडिया इस दशक में वनडे क्रिकेट पर राज कर पाई। धोनी ने 2011 में अपनी कप्तानी में भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप जिताकर सूखा मिटाया। इस दशक में धोनी ने 50 की अधिक की औसत से रन बनाए। वहीं बात विकेट के पीछे उनकी काबलियत की करें तो वर्ल्ड क्रिकेट में उनको टक्कर देने वाला कोई नहीं है। धोनी इस वजह से टीम के कप्तान और विकेट कीपर की भूमिका के लिए चुने गए हैं।

इमरान ताहिर

Imran Tahir

Image Source : GETTY IMAGES
Imran Tahir

इस टीम में एक मात्र फुलटाइम स्पिनर को जगह मिली है और वो है इमरान ताहिर। ताहिर ने पिछले दशक में कई बार आईसीसी रैंकिंग में राज किया और वो इस दशक में स्पिनर्स की लिस्ट में राज करते दिखे। बड़े मौकों पर टीम को विकेट दिलाने वाले इस खिलाड़ी ने पिछले दशक में 7 बार 4 विकेट हॉल के साथ कुल 173 विकेट लिए। ताहिर की इकॉनमी भी इस दौरान 4.65 की रही। ताहिर के यह आंकड़े उनको इस टीम में जगह दिलाने के लिए काफी है।

लासिथ मलिंगा

Lasith Malinga

Image Source : GETTY IMAGES
Lasith Malinga

इस टीम के तेज आक्रमण की अगुवाई श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा करेंगे। मलिंगा ने इस दशक में सबसे अधिक 248 विकेट लिए उनके आस पास कोई भी खिलाड़ी नहीं रहा। मलिंगा ने इस दशक में दो बार हैट्रिक भी ली और वो वनडे क्रिकेट में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं। (मलिंगा ने पहली हैट्रिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2007 में ली थी।) मलिंगा का अनुभव और उनकी धारदार गेंदबाजी इस टीम को और मजबूत बनाती है।

मिचेल स्टार्क

Mitchell Starc

Image Source : GETTY IMAGES
Mitchell Starc

वर्ल्ड कप 2015 और 2019 में सबसे ज्यादा विकेट (22 और 27) लेने वाले मिशेल स्टार्क इस टीम में मलिंगा का दूसरे छोर से साथ निभाएंगे। स्टार्क के पास शुरुआती ओवरों में  विकेट दिलाने के साथ-साथ विपक्षी टीम के निचले क्रम को जल्द समेटने का भरपूर टैलेंट है। स्टार्क का इस दशक में परफॉर्मेंस लाजवाब रहा है। तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में वो 172 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। स्टार्क ने इस दशक में सबसे अधिक 11 बार चार विकेट हॉल भी लिए। 

ट्रेंट बोल्ट

Trent Boult

Image Source : GETTY IMAGES
Trent Boult

न्यूजीलैंड तेज आक्रमण का नेतृत्व करने वाले ट्रेंट बोल्ट को भी इस टीम में जगह मिली है। स्विंगिंग कंडीशन्स में ये गेंदबाज बड़े-बड़े बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकता है, इस दशक में बोल्ड ने यह साबित करके दिखाया है। 2010 से लेकर अब तक बोल्ड ने खेले 89 मैचों में 5.05 की इकॉनमी के साथ 164 विकेट लिया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 7 विकेट का रहा है। बोल्ड इस गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देते हैं।

प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेट कीपर), इमरान ताहिर, लासिथ मलिंगा, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट

ये है इस दशक ही हमारी वनडे क्रिकेट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, अगर आपके पास इससे बेहतर प्लेइंग इलेवन का सुझाव है तो कमेंस सैक्शन में पोस्ट करें-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement