Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs Pak : न्यूजीलैंड के सभी दिग्गजों को पछाड़ रॉस टेलर ने हासिल किया ये मुकाम

NZ vs Pak : न्यूजीलैंड के सभी दिग्गजों को पछाड़ रॉस टेलर ने हासिल किया ये मुकाम

पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे में जैसे ही न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरी, उसके ख़िलाड़ी रॉस टेलर ने एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 26, 2020 11:04 IST
Ross Taylor- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ross Taylor

पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे में जैसे ही न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरी, उसके ख़िलाड़ी रॉस टेलर ने एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। अब न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले ख़िलाड़ी रॉस टेलर बन गये हैं। अभी तक वो न्यूजीलैंड के लिए 400 से अधिक अंतराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, जैसे ही टेलर न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरे वो उनके करियर का न्यूजीलैंड के लिए सभी फॉर्मेट मिलाकर 438वां अंतराष्ट्रीय मैच बना। जिसके चलते वो न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले एकलौते ख़िलाड़ी बन गये हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए 437 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले डेनियल विटोरी थे। जबकि उसके बाद तीसरे नंबर पर ब्रैंडन मैकुलम का नाम है, जिन्होंने 432 मैचों में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है। चौथे नंबर पर स्टीफन फ्लेमिंग हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड टीम के लिए 395 मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें-  MS Dhoni के रिटायरमेंट से लेकर विंडीज-इंग्लैंड के साहसी कदम तक कोरोना काल में ऐसे बीता साल 2020

वहीं मैच कि बात करें तो पहले दिन के चायकाल तक कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट के लिये 115 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को न्यूजीलैंड को संकट से निकाला। एक समय पर न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 13 रन था। टेलर 66 और विलियमसन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : अजिंक्य रहाणे के कप्तान बनने के बाद बीसीसीआई ने किया नए उप कप्तान का ऐलान

बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसमें न्यूजीलैंड ने  2-1 से जीत दर्ज की थी। इस तरह टी20 सीरीज के बाद अपने घर में जहां कीवी टीम टेस्ट सीरीज मने कब्जा जमाकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी वहीं पाकिस्तान की टीम टी२० सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement