Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs Pak : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए बाबर आजम, अगूंठे में लगी चोट

NZ vs Pak : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए बाबर आजम, अगूंठे में लगी चोट

बाबर की चोट पर डॉक्टरों का कहना है कि उसे ठीक होने में कम से कम 12 से 15 दिन का समय लग सकता है। ऐसे में 18 से 22 दिसंबर के बीच खेले जाने वाले टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 13, 2020 11:52 IST
Babqr Azam, cricket news, latest updates, Pakistan vs New Zealand, Kane Williamson, Misbah-ul-Haq
Image Source : PTI Babqr Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बाबर को अगूंठे में चोट लग गई है जिसके कारण वह अब नहीं खेल पाएंगे। बाबर को रविवार की सुबह थ्रो डाउन प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी जिसके कारण उनका अगूंठा फ्रैक्चर हो गया है। 

बाबर की चोट पर डॉक्टरों का कहना है कि उसे ठीक होने में कम से कम 12 से 15 दिन का समय लग सकता है। ऐसे में 18 से 22 दिसंबर के बीच खेले जाने वाले टी-20 सीरीज के लिए वह पाकिस्तानी टीम में किसी भी हालत में शामिल नहीं हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- On This Day : क्रिकेट के मैदान पर थी सिर्फ रोहित शर्मा की गूंज, तीसरी बार जब लगाया था वनडे में दोहरा शतक

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच हैमिलटन खेला जाना है जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला नेपियर में खेला जाएगा।

वहीं इस दौरान बाबर डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे जब तक की वह पूरी तरह से ठीक ना हो जाए ताकि वह 26 दिसंबर से खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए फिट हो सके।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ घेरलू सीरीज में भारतीय टीम में इन दो खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

वहीं बाबार के चोट पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, ''चोटिल होना पेशेवर खेल में एक हिस्सा होता है। टी-20 सीरीज में बाबर आजम के बिना मैदान पर उतरना हमारे लिए काफी निराशाजनक है।''

उन्होंने, ''हालांकि इसके बावजूद हम टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखते हैं और हम यह दिखाना चाहते हैं कि टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम के पास एक मजबूत लाइनअप है।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement