पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बाबर को अगूंठे में चोट लग गई है जिसके कारण वह अब नहीं खेल पाएंगे। बाबर को रविवार की सुबह थ्रो डाउन प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी जिसके कारण उनका अगूंठा फ्रैक्चर हो गया है।
बाबर की चोट पर डॉक्टरों का कहना है कि उसे ठीक होने में कम से कम 12 से 15 दिन का समय लग सकता है। ऐसे में 18 से 22 दिसंबर के बीच खेले जाने वाले टी-20 सीरीज के लिए वह पाकिस्तानी टीम में किसी भी हालत में शामिल नहीं हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- On This Day : क्रिकेट के मैदान पर थी सिर्फ रोहित शर्मा की गूंज, तीसरी बार जब लगाया था वनडे में दोहरा शतक
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच हैमिलटन खेला जाना है जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला नेपियर में खेला जाएगा।
वहीं इस दौरान बाबर डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे जब तक की वह पूरी तरह से ठीक ना हो जाए ताकि वह 26 दिसंबर से खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए फिट हो सके।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ घेरलू सीरीज में भारतीय टीम में इन दो खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा
वहीं बाबार के चोट पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, ''चोटिल होना पेशेवर खेल में एक हिस्सा होता है। टी-20 सीरीज में बाबर आजम के बिना मैदान पर उतरना हमारे लिए काफी निराशाजनक है।''
उन्होंने, ''हालांकि इसके बावजूद हम टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखते हैं और हम यह दिखाना चाहते हैं कि टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम के पास एक मजबूत लाइनअप है।''