Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs PAK 3rd T20I : पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीता मुकाबला, रिजवान ने खेली मैच जिताऊ पारी

NZ vs PAK 3rd T20I : पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीता मुकाबला, रिजवान ने खेली मैच जिताऊ पारी

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (89) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने यहां मैक्लीन पार्क मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया।

Reported by: IANS
Published on: December 22, 2020 16:22 IST
NZ vs PAK 3rd T20I: Pakistan won by 4 wickets, Rizwan played match-winning innings- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES NZ vs PAK 3rd T20I: Pakistan won by 4 wickets, Rizwan played match-winning innings

नेपियर। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (89) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने यहां मैक्लीन पार्क मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने जीत के लिए जरूरी 174 रन 19.4 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर बना लिए। रिजवान ने 59 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा मोहम्मद हफीज ने 29 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें - NZ vs PAK : प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं था ये खिलाड़ी, पाक बल्लेबाज का लाजवाब कैच पकड़कर किया सबको हैरान

इफ्तिखार अहमद 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदर अली ने 11 और खुशदिल शाह ने 14 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और स्कॉट कुगेलिन ने दो-दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं स्टीव स्मिथ, खुद कही ये बात

इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 20 ओवरों में सात विकेट पर 173 रनों पर सीमित कर दिया।

कीवी टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज शीफर्ट ने 35, कॉनवे ने 45 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 63 तथा ग्लेन फिलिप्स ने 20 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए।

ये भी पढ़ें - तोक्यो ओलंपिक के आधिकारिक खर्चों में हुआ 22 प्रतिशत का इजाफा

पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने चार ओवरों में 20 रन खर्च करते हुए तीन सफलता हासिल की जबकि शाहीन अफरीदी और हैरिस रौफ ने दो-दो विकेट लिए।

कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement