ऑकलैंड। अपने करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे तेज गेंदबाज जैकब डफी (33-4) के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट (57) के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को यहां ईडन पार्क पर खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यक्रम के उपयोगी पारियों के सहारे नौ विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा पर विवादित टिप्पणी करते हुए फंसे शेन वॉर्नर, कमेंट्री के दौरान कह दी थी ये बात
मेहमान टीम ने पहले नौ ओवर में 39 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन मध्यक्रम की उपयोगी पारियों के सहारे टीम सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। कप्तान शादाब खान ने 42 और फहीम अशरफ ने 31 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की ओर से डफी ने 33 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा स्कॉट कुगेलिन ने तीन विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : ट्विटर पर फैन्स ने उड़ाया पृथ्वी शॉ का मजाक कहा बुमराह उनसे बेहतर बल्लेबाज हैं
पाकिस्तान से मिले 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड ने भी पहले चार ओवर में मार्टिन गुप्टिल (6) और डेवन कॉन्वे (5) का विकेट गंवा दिया था।
लेकिन सिफर्ट के 57, ग्लेन फिलिप्स के 23 और मार्क चैपमैन के 34 रनों की बदौलत कीवी टीम ने सात गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : R Ashwin ने ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट मैच खेलते हुए रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले विजिटिंग स्पिनर
सिफर्ट ने 43 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया।
पाकिस्तान की ओर से हैरिस रऊफ ने तीन और शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए।
दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच रविवार को हेमिल्टन में खेला जाएगा।