Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup NZ vs NAM Preview: नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल की राह आसान करने उतरेंगे कीवी

T20 World Cup NZ vs NAM Preview: नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल की राह आसान करने उतरेंगे कीवी

नामीबिया को हराकर न्यूजीलैंड ग्रुप दो से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनना चाहेगी चूंकि पाकिस्तान चारों मैच जीतकर अंतिम चार में पहुंच चुका है।

Reported by: Bhasha
Published on: November 04, 2021 16:04 IST
NZ Vs NAM, T20 World Cup: New Zealand Firm Favourites...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@ICC NZ Vs NAM, T20 World Cup: New Zealand Firm Favourites Against Namibia In Crucial Super 12 Match

आत्मविश्वास से ओतप्रोत न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच में शुक्रवार को नामीबिया का सामना करेगी तो उसकी नजरें शानदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल का दावा पुख्ता करने पर लगी होगी। नामीबिया को पिछले मैच में पाकिस्तान ने हराया जबकि न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से और स्कॉटलैंड को 16 रन से मात दी। न्यूजीलैंड टीम फिलहाल चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

नामीबिया को हराकर वह ग्रुप दो से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनना चाहेगी चूंकि पाकिस्तान चारों मैच जीतकर अंतिम चार में पहुंच चुका है। भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड की गेंदबाजी औसत रही जिसमें सुधार करना होगा। कप्तान केन विलियमसन ने कहा था, "हमने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। स्कॉटलैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमें गलतियों से सबक लेना होगा।"

ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और एडम मिल्ने नामीबिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जबकि स्पिनर ईश सोढ़ी और मिशेल सेंटनेर की नजरें अच्छे फॉर्म को बरकरार रखने पर लगी होंगी। न्यूजीलैंड के लिये सबसे अच्छी बात सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का फॉर्म में लौटना रही जिन्होंने 56 गेंद में 93 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल हालांकि पिछले मैच में चल नहीं सके और विलियमसन भी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है।

न्यूजीलैंड के पास डेवोन कोंवे, ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी नीशाम जैसे आक्रामक खिलाड़ी हैं जो एक ईकाई के रूप में अच्छा खेलकर नामीबिया को धराशायी कर सकते हैं। दूसरी ओर नामीबिया के पास खोने के लिये कुछ नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ उसने अच्छा प्रदर्शन किया और उस लय को कायम रखना चाहेगी। इसके लिये उसके गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अच्छी शुरूआत करने वाले बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलनी होगी। डेविड वीसे पर अच्छे प्रदर्शन का काफी दारोमदार होगा।

T20 World Cup IND vs SCO Preview: जीत के अभियान को जारी रखने स्कॉटलैंड के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया

टीमें:

नामीबिया: गेरहार्ड इरासमुस (कप्तान), स्टीफ़न बार्ड, जे जे स्मिट, कार्ल बिरकेनस्टॉक, जान फ़्रीलिंक, बेन शिकोंगो, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, ज़ेन ग्रीन, डेविड विसे, पिक्की या फ्रांस, मिचौ डू प्रीज़, जान निकोल लोफ्टी-ईटन।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी।

मैच का समय : दोपहर 3.30 से।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement