Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs IND : बीती रात हम भाग्यशाली रहे कि हमारी रणनीति कारगर रही। - हामिश बेनेट

NZ vs IND : बीती रात हम भाग्यशाली रहे कि हमारी रणनीति कारगर रही। - हामिश बेनेट

Reported by: Bhasha
Published : February 09, 2020 15:45 IST
Hamish Bennett, NZ vs IND
Image Source : GETTY IMAGES NZ vs IND: Last night we were lucky that our strategy worked. - Hamish Bennett 

आकलैंड। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हामिश बेनेट ने कहा कि टिम साउदी ने दर्द और परेशानी के बावजूद भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलकर शानदार जज्बे का उदाहरण पेश किया। साउदी के पेट में दर्द हो रहा था लेकिन उन्होंने दर्द के बावजूद गेंदबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलायी। उन्होंने 41 रन देकर दो विकेट चटकाये जिससे न्यूजीलैंड ने शनिवार को दूसरे वनडे में 22 रन की जीत हासिल की और तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। 

बेनेट ने कहा, ‘‘ऐसा करके उसने दिखा दिया कि टीम के लिये खेलना उसके लिये कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। वह हमारी टीम का अच्छा मार्गदर्शक है और उन्होंने गेंदबाजी करके यह दिखा भी दिया। उन्होंने उदाहरण पेश किया और दिखाया कि परिस्थितियां भले ही कैसी भी हों, आपको मैदान पर जाकर अपना काम करना होता है। ’’ 

उन्होंने कहा,‘‘न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के तौर पर, हमें खुद पर गर्व है कि हम अपना काम कर सके, भले ही हम फिट हैं या नहीं। यह बहुत साहसिक प्रयास था।’’ 

बेनेट ने कहा कि ईडन पार्क के छोटा होने के बावजूद उन्हें भरोसा था कि वे अपने 270 रन के छोटे लक्ष्य का बचाव कर लेंगे। 

उन्होंने कहा,‘‘ईडन पार्क की बाउंड्री काफी छोटी हैं इसलिये यहां बड़ा स्कोर बनता है। वनडे में बल्लेबाजी करने के लिये यह आसान मैदान नहीं है। हम जानते थे कि अगर हम शुरूआती विकेट हासिल कर लेते हैं तो हम उनके बल्लेबाजी क्रम को दबाव में ला सकते हैं। ’’ 

बेनेट ने कहा,‘‘उनके पास कुछ शानदार बल्लेबाज हैं और अगर हम उन्हें जल्दी आउट कर देते हैं तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर दबाव बना सकते हैं। बीती रात हम भाग्यशाली रहे कि हमारी रणनीति कारगर रही।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement