Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs IND 4th T20I : उस स्थिति से हारना बेहद दुखदायी है जहां से हम जीत हासिल कर सकते थे - टिम साउदी

NZ vs IND 4th T20I : उस स्थिति से हारना बेहद दुखदायी है जहां से हम जीत हासिल कर सकते थे - टिम साउदी

मैच के बाद साउदी ने कहा, "उस स्थिति से हारना बेहद दुखदायी है जहां से हम जीत हासिल कर सकते थे। हमने भारत को मौका दिया और उन्होंने इस पूरी तरह से भुनाया।"  

Reported by: IANS
Published : January 31, 2020 18:33 IST
Tim Southee
Image Source : GETTY IMAGES NZ vs IND 4th T20I: It is very painful to lose from where we could have won - Tim Southee

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड एक बार फिर उस स्थिति से मैच हार गई जहां से वह जीत के बेहद करीब थी। इसी कारण चौथे टी-20 में भारत के खिलाफ टीम की कप्तानी करने वाले कीवी कप्तान टिम साउदी ने कहा है कि उनकी टीम ने भारत को मौका दिया जिसे मेहमानों ने दोनों हाथों से भुनाया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे और कीवी टीम ने एक विकेट ज्यादा खोते हुए इतने ही रन बनाए। आखिरी ओवर में मेजबान टीम भारत को हराने के लिए 7 रन चाहिए थे।

अर्धशतक लगा चुके टिम सेइफर्ट और अनुभवी रॉस टेलर दोनों क्रिज पर थे। मैच का स्कोर बराबर रहा और सुपर ओवर में मैच गया जहां कीवी टीम को हार मिली।

मैच के बाद साउदी ने कहा, "उस स्थिति से हारना बेहद दुखदायी है जहां से हम जीत हासिल कर सकते थे। हमने भारत को मौका दिया और उन्होंने इस पूरी तरह से भुनाया।"

साउदी ने कहा, "हमारा गेंदबाजी आक्रमण युवा है। जब आप जीतते नहीं और विश्व स्तरीय बल्लेबाजी आक्रमण के सामने खेलते हो तो यह बहेद मुश्किल होता है। भारत जैसी टीम को अगर आप थोड़ा सा मौका देते हो तो वह इसे आपके लिए मुश्किल बना देते हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement