भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला हेमिल्टन में कल यानी 29 जनवरी को खेला जाना है। एक तरफ टीम इंडिया की नजरें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी, वहीं दूसरी तरफ मेजबान न्यूजीलैंड की टीम की नजरें इस मैच के जरिए सीरीज में वापसी करने की होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया ने अपने प्रैक्टिस सेशन में एक और चीज जोड़ ली है और वो एक हाथ से कैच करने की प्रैक्टिस। बीसीसीआई ने हाल ही में अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक हाथ से कैच करने की प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है। बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा '#टीमइंडिया की नई ट्रेनिंग अभ्यास के साथ क्या है?'
इस ट्रेनिंग से न्यूजीलैंड में टीम इंडिया को दो फायदे हो सकते हैं एक तो 30 गज के घेरे में कैच पकड़ने में उनके रिफलैक्सिस तेज होंगे और दूसरा ये कि छोटी मैदान होने की वजह से बाउंड्री पर खड़े फील्डर को बाहर जाती गेंदों को पकड़ने में मदद मिलेगी।
टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मैच में मेजबानों को 6 तो दूसरे मैच में 7 विकेट से मात दी थी। दोनों ही मैचों में रोहित और कोहली ज्यादा कमाल नहीं दिखाए पाए, लेकिन युवा खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच जिताए। इस सीरीज के दोनों मैचों में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने लाजवाब बल्लेबाजी की। उम्मीद है आगे आने वाले मैचों में वो अपनी इस फॉर्म को जारी रखेंगे।