न्यूजीलैंड ने यहां बे ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारत ने लोकेश राहुल (112) के करियर के पांचवें शतक की बदौलत सात विकेट पर 296 रन का स्कोर बनाया, जिसे न्यूजीलैंड ने 17 गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने, आइए इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर-
बतौर कप्तान कोहली का बल्ला हुए फेल
3 मैचों की वनडे सीरीज में कोहली के बल्ले से कुल मिलाकर 75 रन निकले जो किसी भी हिसाब से कोहली की क्षमता के अनुरुप नहीं हैं। ये पहली बार है जब कप्तान के तौर पर कोहली ने किसी द्विपक्षीय सीरीज में इतने कम रन बनाए हैं। इससे पहले कोहली ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 89 और साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 148 रन बनाए थे।
यही नहीं, ऐसा पहली बार हुआ है कि कोहली लगातार 3 वनडे सीरीज में कोई शतक नहीं जड़ पाए हैं। कोहली ने वनडे में आखिरी शतक वेस्टइंडीज दौरे पर 14 अगस्त 2019 को लगाया था। इसके बाद से कोहली का बल्ला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में खामोश रहा। यानी पिछली 9 पारियों में कोहली के बल्ले के कोई सैकड़ा नहीं निकला है।
जसप्रीत बुमराह पहली बार वनडे सीरीज में नहीं ले पाए विकेट
आईसीसी वनडे रैंकिंग में इस समय शीर्ष पर मौजूद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। तब से लेकर अब तक बुमराह की यह पहली सीरीज रही है जिसमें वह विकेट से वंचित रहे हैं। इस सीरीज में बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह ने 30 ओवर में बिना विकेट लिए 167 रन लुटाए हैं।
31 साल बाद वनडे में भारत पर हुआ वाइट वॉश
न्यूजीलैंड के हाथों तीसरे वनडे में मिली हार से मेजबान टीम भारत पर वाइटवॉश करने में कामयाब रही। इसी के साथ 31 साल बाद कोई टीम भारत पर वाइटवॉश करने में कामयाब रही है। भारतीय टीम को आखिरी बार 1989 में वेस्टइंडीज ने 5-0 से हराया था।
केएल राहुल ने शतक जड़ रचा इतिहास
राहुल ने 104 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही राहुल एशिया के बाहर वनडे में 100 रन की पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इससे पहले साल 1999 में राहुल द्रविड़ ने एशिया के बाहर वनडे में शतक जड़ा था।
न्यूजीलैंड में नंबर 5 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले राहुल दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। सुरेश रैना ने वर्ल्ड कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 110 रन की पारी खेली थी। हैरानी की बात ये है कि राहुल ने 4 वनडे शतकों में से 3 शतक एशिया के बाहर बनाए हैं।
नंबर तीन पर कोहली के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे वनडे में महज 9 ही रन बनाए, लेकिन इन रनों के साथ वो नंबर तीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली ने नाम नंबर तीन पर अब 187 मैचों में 9751 रन हो गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज कुमरा संगाकारा को पछाड़ा है जिनके नाम इसी पोजिशन पर 243 मैचों में 9747 रन है। तीरसे नंबर पर सबसे ज्यादा 12662 रन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है।
अर्धशतकीय पारी खेलकर अय्यर ने धोनी को पछाड़ा
श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड में लगातार तीन 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो अय्यर से पहले ये कारनामा कर चुके हैं। इसी के साथ अय्यर तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला में नंबर 4 पर भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ है। अय्यर ने तीन मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 217 रन बनाए, जबकि युवराज ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 210 रन बनाए थे और द्रविड़ ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 209 रन बनाए थे।