न्यूजीलैंड और भारत के बीच ऑकलैंड में खेले दूसरे मैच को भारत ने 7 विकेट से जीतकर 5 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। भारत के लिए इस बार भी केएल राहुल चमके और उन्होंने 57 रनों की नाबाद पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी से राहुल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
अपनी इस धाकड़ पारी के बाद केएल राहुल ने कहा "जाहिर है अलग हालात थे, पिछले मैच के मुकाबले लक्ष्य अलग था पिच अलग थी। लेकिन मुझे पता था कि क्या करना है। मैंने पिछले मैच की तरह बल्लेबाजी करने की नहीं सोची, मेरे ऊपर इस मैच में अलग जिम्मेदारी थी। हमने शुरुआत में ही रोहित और कोहली का विकेट खो दिया था तो मुझे विकेट पर खड़ा रहना था।"
लगातार रन बनाने के सवाल पर राहुल ने कहा "मुझे सच में नहीं पता मैं इसके बारे में क्या कहूं। खेल के लिए मेरी समझ और खेल को अच्छे से पढ़ने ने मेरी काफी मदद की। मुझे हमेशा टीम को आगे रखने की जरूरत है और टीम को क्या चाहिए। मैं सही शॉट्स और सही जवाब के साथ आया हूं। पिछले कुछ मैचों और टी 20 प्रारूप में मेरा मंत्र यही रहा है।"
इस सीरीज का तीसरा मैच हेमिल्टन में 29 जनवरी को खेला जाएगा और भारतीय टीम की नजरें उस मैच को भी जीतकर सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बनाने पर होगी।