Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs IND : 5वें टी20 में स्लो ओवर रेट की वजह से टीम इंडिया पर लगा 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

NZ vs IND : 5वें टी20 में स्लो ओवर रेट की वजह से टीम इंडिया पर लगा 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में धीमी गति से ओवर खत्म करने की वजह से टीम इंडिया पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है।

Reported by: Bhasha
Updated : February 03, 2020 16:51 IST
NZ vs IND: 20% match fee imposed on Team India due to slow over rate in 5th T20
Image Source : GETTY IMAGES NZ vs IND: 20% match fee imposed on Team India due to slow over rate in 5th T20 

भारतीय क्रिकेट टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मोनगानुई में पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी मैच रैफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के क्रिस ब्राड ने यह जुर्माना लगाया। भारत ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘न्यूनतम ओवर गति से संबंधित खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है।’’ 

भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने अपराध और प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शान हेग तथा तीसरे अंपायर एश्ले मेहरोत्रा ने यह आरोप लगाए थे। 

भारत ने रविवार को हुआ मुकाबला सात रन से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 5-0 से क्लीनस्वीप किया। भारतीय टीम पर लगातार दूसरे मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया। 

इससे पहले वेस्टपैक स्टेडियम में चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान भारतीय टीम ने नियमित समय में दो ओवर कम फेंके थे जिससे उस प मेच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगा था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement