Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ v IND: एक ओवर में 34 रन लुटाने के साथ ही शिवम दुबे के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

NZ v IND: एक ओवर में 34 रन लुटाने के साथ ही शिवम दुबे के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें T20I मैच में एक शर्मनाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शिवम के नाम ये रिकॉर्ड खराब गेंदबाजी के कारण दर्ज हुआ है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 02, 2020 15:59 IST
NZ v IND: एक ओवर में 34 रन...
Image Source : AP NZ v IND: एक ओवर में 34 रन लुटाने के साथ ही शिवम दुबे के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें T20I मैच में एक शर्मनाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शिवम के नाम ये रिकॉर्ड खराब गेंदबाजी के कारण दर्ज हुआ है। न्यूजीलैंज की पारी के दौरान दुबे ने अपने एक ही ओवर में 34 रन लुटा दिए। इसी के साथ दुबे T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें मुकाबले में शिवम दुबे 10वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और स्ट्राईक एंड पर खड़े टिम सीफर्ट ने पहली 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़ दिए। सीफर्ट ने तीसरी गेंद को भी सीमा रेखा के पार भेजते हुए 4 रन बटोरे। चौथी गेंद पर 1 रन चुराते हुए सीफर्ट ने रॉस टेलर को स्ट्राईक दी। दुबे के ओवर की 5वीं गेंद नो बॉल रही जिस पर चार रन भी आए। इसके बाद टेलर ने आखिरी 2 गेंदों पर छक्के जड़ते हुए दुबे का नाम शर्मनाक रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया।

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज है। साल 2007 में पहले T20 वर्ल्ड के दौरान भारत के युवराज सिंह ने ब्रॉड के एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर 36 रन बटोरे थे। तीसरें नंबर पर अफगानिस्तान के इज़ातुल्लाह दावलात्ज़ई हैं जिन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 32 दिए थे।

T20I में सबसे महंगे ओवर:

36 - स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम इंग्लैंड, 2007

34 - शिवम दुबे v NZ, 2020

32 - इज़ातुल्लाह दावलात्ज़ई v इंग्लैंड, 2012

32 - वेन पार्नेल v इंग्लैंड, 2012

32 - स्टुअर्ट बिन्नी v वेस्टइंडीज, 2016

32 - मैक्स ओ'डॉवड v स्कॉटलैंड, 2019

गौरतलब है कि 5 मैचों की T20I सीरीज में मेहमान टीम भारत 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। T20I सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement