भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें T20I मैच में एक शर्मनाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शिवम के नाम ये रिकॉर्ड खराब गेंदबाजी के कारण दर्ज हुआ है। न्यूजीलैंज की पारी के दौरान दुबे ने अपने एक ही ओवर में 34 रन लुटा दिए। इसी के साथ दुबे T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें मुकाबले में शिवम दुबे 10वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और स्ट्राईक एंड पर खड़े टिम सीफर्ट ने पहली 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़ दिए। सीफर्ट ने तीसरी गेंद को भी सीमा रेखा के पार भेजते हुए 4 रन बटोरे। चौथी गेंद पर 1 रन चुराते हुए सीफर्ट ने रॉस टेलर को स्ट्राईक दी। दुबे के ओवर की 5वीं गेंद नो बॉल रही जिस पर चार रन भी आए। इसके बाद टेलर ने आखिरी 2 गेंदों पर छक्के जड़ते हुए दुबे का नाम शर्मनाक रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया।
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज है। साल 2007 में पहले T20 वर्ल्ड के दौरान भारत के युवराज सिंह ने ब्रॉड के एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर 36 रन बटोरे थे। तीसरें नंबर पर अफगानिस्तान के इज़ातुल्लाह दावलात्ज़ई हैं जिन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 32 दिए थे।
T20I में सबसे महंगे ओवर:
36 - स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम इंग्लैंड, 2007
34 - शिवम दुबे v NZ, 2020
32 - इज़ातुल्लाह दावलात्ज़ई v इंग्लैंड, 2012
32 - वेन पार्नेल v इंग्लैंड, 2012
32 - स्टुअर्ट बिन्नी v वेस्टइंडीज, 2016
32 - मैक्स ओ'डॉवड v स्कॉटलैंड, 2019
गौरतलब है कि 5 मैचों की T20I सीरीज में मेहमान टीम भारत 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। T20I सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।