भारत और न्यूजीलैंड के बीच बे ओवल में खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ दिया है। राहुल ने 104 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही राहुल एशिया के बाहर वनडे में 100 रन की पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इससे पहले साल 1999 में राहुल द्रविड़ ने एशिया के बाहर वनडे में शतक जड़ा था।
न्यूजीलैंड में नंबर 5 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले राहुल दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। सुरेश रैना ने वर्ल्ड कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 110 रन की पारी खेली थी। हैरानी की बात ये है कि राहुल ने 4 वनडे शतकों में से 3 शतक एशिया के बाहर बनाए हैं।
इस साल 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल का ये तीसरा 80+ स्कोर है। पिछले 3 साल में ऐसा करने वाले राहुल पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 2015 में नाबाद 92 और 2017 में 134 रन की पारी खेली थी। वहीं, रैना ने साल 2015 में 110 रन की पारी खेली थी।