Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नोवाक जोकोविच ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से कहा- मेरा ड्राइवर इंग्लैंड टीम में जगह बनाने का दावेदार, रखो नजर

नोवाक जोकोविच ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से कहा- मेरा ड्राइवर इंग्लैंड टीम में जगह बनाने का दावेदार, रखो नजर

नोवाक जोकोविच ने अपने ड्राइवर इमरान बशीर के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से सिफारिश की है। बशीर जोकोविच के ड्राइवर हैं और वो क्लब क्रिकेट खेलते हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 18, 2018 11:34 IST
Novak Djokovic and Imran Bashir- India TV Hindi
Image Source : NOVAK DJOKOVIC'S TWITTER Novak Djokovic and Imran Bashir

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का भले ही क्रिकेट से कोई नाता ना हो। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े टेनिस स्टार ने बेहद मजाकिया लहजे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से अपनी टीम के एक साथी पर ध्यान देने को कहा है। जी हां, 14 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने अपने ड्राइवर इमरान बशीर के लिए मजाकिया लहजे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से सिफारिश की है। दरअसल, बशीर जोकोविच के ड्राइवर हैं और वो क्लब क्रिकेटर हैं। 

Highlights

  • नोवाक जोकोविच ने अपने ड्राइवर के लिए सिफारिश की
  • जोकोविच ने इंग्लैंड से इस पर नजर रखने को कहा
  • जोकोविच के ट्वीट पर आईसीसी ने भी दिया मजेदार जवाब

जोकोविच ने बशीर के साथ फोटो ट्वीट की है और अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'इमरान बशीर (#NittoATPFinals में मेरे ड्राइवर) पिछले 10 साल से  #TeamDjokovic का हिस्सा हैं। इसके अलावा बशीर अपनी लोकल क्रिकेट टीम के बेहद ही जाने-माने बल्लेबाज भी हैं। इन्हें ये ट्रॉफी साल का सबसे अच्छा बल्लेबाज बनने के लिए मिली है और हम चाहेंगे कि इसे मौका मिले।' जोकोविच यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट कर इंग्लैंड क्रिकेट टीम और कोच ट्रेवर बेलिस से इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की वकालत भी कर डाली।

जोकोविच ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, '#trevorbayliss @englandcricket आपको इमरान पर नजर रखनी चाहिए। मुझे लगता है कि ये आपके टीम के लिए बेहद मजबूत दावेदार है।' जोकोविच के इस ट्वीट पर आईसीसी ने भी चुटकी ली और जोकोविच को क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान नेट्स प्रैक्टिस करने का न्योता दे दिया।

आईसीसी ने जोकोविच को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हम जानते हैं कि आप बतौर टेनिस प्लेयर नेट्स सेशन से बचते हैं लेकिन अगले साल विंबलडन की तैयारी के लिए क्रिकेट विश्व कप में नेट्स सेशन कर सकते हैं।'

आपको बता दें कि साल 2019 में क्रिकेट विश्व कप और विंबलडन दोनों मई से जुलाई के बीच होंगे और ऐसे में आईसीसी ने ये ट्वीट किया है। जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान क्रिकेट खेलते देखा जा चुका है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement