Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कुछ भी नामुमकिन नहीं : गावस्कर के बर्फबारी वाले बयान पर शोएब अख्तर ने दिया जवाब

कुछ भी नामुमकिन नहीं : गावस्कर के बर्फबारी वाले बयान पर शोएब अख्तर ने दिया जवाब

अख्तर ने ट्विट करते हुए लिखा 'खैर सनी भाई, लाहौर में पिछले साल बर्फबारी हुई थी। तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।'

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 15, 2020 18:30 IST
Nothing is impossible: Shoaib Akhtar replied on Gavaskar's snowy statement
Image Source : YOUTUBE/SHOAIB AKHTAR Nothing is impossible: Shoaib Akhtar replied on Gavaskar's snowy statement 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में कोरोनावायर के खिलाफ जंग में पैसा जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज करवाने की बात सोशल मीडिया पर कही थी। शोएब के इस प्रस्ताव से जहां अधिकतर पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी सहमत है तो वहीं भारतीय पूर्व खिलाड़ी नहीं चाहते कि ऐसी कोई सीरीज हो।

कपिल देव के बाद सुनील गावस्कर ने इस सीरीज पर ऐतराज जाहिर किया। सुनिल गावस्कर ने हाल ही में कहा कि लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन इस माहौल में भारत पाकिस्तिन के बीच सीरीज नहीं।

अब शोएब ने गावस्कर की इस बात का जवाब एक ट्विट के जरिए दिया है। अख्तर ने ट्विट करते हुए लिखा 'खैर सनी भाई, लाहौर में पिछले साल बर्फबारी हुई थी। तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।'

 
उल्लेखनीय है, गावस्कर ने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा को उनके यूट्यूब चैनल पर कहा था,‘‘ लाहौर में बर्फ गिरने की संभावना भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज से अधिक है। दोनों टीमें विश्व कप और आईसीसी टूर्नामेंटों में एक दूसरे के खिलाफ खेलती रहेंगी लेकिन उनके बीच सीरीज अभी संभव नहीं है।’’ 

वहीं कपिले देव ने तो यह तक कह दिया था कि भारत को कोरोनावायर से लड़ने के पैसों की जरूरत नहीं है। कपिल देव ने कहा था  ‘‘उनकी अपनी राय है लेकिन हमें धन जुटाने की जरूरत नहीं है। हमारे पास काफी है। हमारे लिये इस समय एक चीज अहम है कि हमारा प्रशासन मिलकर इस संकट से कैसे निपटता है। मैं टीवी पर राजनेताओं के काफी आरोप प्रत्यारोप देख रहा हूं और यह भी रूकना चाहिए।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement