Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली और रोहित नहीं, इस खिलाड़ी को आउट करने में होती है मोहम्मद आमिर को परेशानी

विराट कोहली और रोहित नहीं, इस खिलाड़ी को आउट करने में होती है मोहम्मद आमिर को परेशानी

आमिर 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे। आमिर ने कोहली और शर्मा दोनों को जल्दी आउट किया था। पाकिस्तान ने वह मैच जीतते हुए पहली बार चैम्पियंस ट्राफी का ताज पहना था ।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 21, 2021 14:02 IST
Virat Kohli, Sports, cricket, India, Moahmmad Amir, PCB, Pakistan cricket Board - India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat Kohli and Rohit sharma 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि भारत के दो दिग्गजों-विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट करना फिर भी आसान है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ उनकी नजर में सबसे कठिन बल्लेबाज हैं। टीम प्रबंधन के साथ मतभेदों के बाद दिसंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आमिर 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे। आमिर ने कोहली और शर्मा दोनों को जल्दी आउट किया था। पाकिस्तान ने वह मैच जीतते हुए पहली बार चैम्पियंस ट्राफी का ताज पहना था।

आमिर ने कहा, कोहली और रोहित को गेंदबाजी करना उतना मुश्किल नहीं है। वास्तव में, मुझे रोहित को गेंदबाजी करना आसान लगता है। मुझे लगता है कि मैं उन्हें दोनों तरह से आउट कर सकता हूं। वह बाएं से इन-स्विंगर के खिलाफ संघर्ष करते है। मैं कह सकता हूं कि मुझे विराट को गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल लगता है क्योंकि वह दबाव की स्थितियों में आनंद लेते है। वैसे अगर दोनों की बात की जाए तो मुझे इनके खिलाफ गेंदबाजी करने में कभी मुश्किल नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- डब्ल्यूवी रमन महिला टीम से कहा-टेस्ट की चिंता न करें, वनडे और टी20 पर ध्यान दें

पिछले दशक की शुरूआत में मैच फिक्सिंग के लिए पांच साल का निलंबन झेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ अपनी अलग तकनीक के कारण गेंदबाजों के लिए सबसे मुश्किल बल्लेबाज हैं।

आमिर ने स्मिथ की तकनीक को समझाने से पहले कहा, मुझे स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल लगता है। क्योंकि उनकी तकनीक (समझने के लिए) बहुत मुश्किल है। वह इस तरह के कोण में खड़ा होते हैं कि आपको समझ में नहीं आता कि उसे कहां गेंदबाजी करनी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement