Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हैरान नहीं इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय

ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हैरान नहीं इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इशान किशन की आतिशी बल्लेबाजी देख चुके हैं।

Reported by: Bhasha
Published on: March 15, 2021 21:32 IST
ईशान किशन की...- India TV Hindi
Image Source : GETTY ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हैरान नहीं इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय

अहमदाबाद। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इशान किशन की आतिशी बल्लेबाजी देख चुके हैं और वह रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बायें हाथ के इस बल्लेबाज की ताबड़तोड़ पारी से आश्चर्यचकित नहीं हैं। किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद में 56 रन बना कर पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत की वापसी में अहम भूमिका निभाई।

रॉय ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जाहिर है वह शानदार खिलाड़ी है। उसने मुंबई इंडियन्स के लिए कई बार ऐसी पारी खेली है, इसलिए मैं उसकी ताबड़तोड़ शुरूआत से आश्चर्यचकित नहीं हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एक-दो बार वह शॉट खेलने में चूक गया लेकिन फिर छक्का लगाकर उसने उस कमी को पूरा किया। यह अपने कौशल को शानदार तरीके से मैदान पर उतारने के बारे में है।’’

जसप्रीत बुमराह ने रचाई शादी, क्रिकेट जगत ने खास अंदाज में दी बधाई

भारतीय टीम श्रृंखला में निडर क्रिकेट खेलने की योजना के साथ मैदान पर उतरी है और दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यही देखने को मिला। इंग्लैंड की टीम पहले से ही ऐसा क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें 50 ओवर के प्रारूप में इससे फायदा हुआ है, इससे हमें 10 से 20 ओवर के मैचों में फायदा हुआ है। हमारी योजना आक्रामक क्रिकेट खेलने की रही है, लेकिन समस्या यह है कि ऐसी पिचों पर खेलते हुए आपको थोड़ा सतर्क रहना होता है। आपको जल्द ही फैसला करना होगा।’’

रॉय ने कहा, ‘‘ अगर आप उस तरह से खेलना चाहते हैं, तो आपको यह स्वीकार करना होगा कि कई बार आप विफल भी होंगे। हो सकता है कि पावर प्ले में तीन-चार विकेट गिर जाए लेकिन हमारी बल्लेबाजी लाइनअप में गहराई है जिससे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को ऐसा करने का मौका मिलता है।’’ रॉय ने पहले और दूसरे मैच में क्रमश: 49 और 46 रन बनाये लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये। उन्होंने कहा, ‘‘ यह ऐसी पिच है जहां आपको रन बनाने के लिए गेंदबाज का चयन करना होता है। दुर्भाग्य से मैंने जिस गेंदबाज का चयन किया था उसने मुझे आउट कर दिया। मैंने वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ रन बनाने की योजना बनाई थी।’’ 

संजना गणेशन के यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हुए बुमराह, शादी के बंधन में बंधा भारत का यह स्टार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement