Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित, कोहली, धवन नहीं, ये जिताएगा टीम इंडिया को WCT20 ख़िताब

रोहित, कोहली, धवन नहीं, ये जिताएगा टीम इंडिया को WCT20 ख़िताब

नयी दिल्ली: विश्व टी20 कप बस कुछ ही दिन दूर है। इसमें भाग लेने वाले लगभग सभी देश इस महा-आयोजन के लिए ज़बरदस्त तैयारी में लगे हुए हैं। ये प्रतियोगिता भारत में खेली जानी है

Feeroz Shaani
Updated on: February 17, 2016 9:01 IST

ashwin

ashwin

लेकिन क्या कोई ऐसा भी बॉलर है जो मैच जितवा सकता है? है और वो है टीम इंडिया के आर. अश्विन। अश्विन न सिर्फ़  किफ़ायती बॉलर हो चुके हैं बल्कि बल्लेबाज़ो में ख़ौफ़ भी पैदा करते हैं जो टी20 में एक अजूबा ही है।

अश्विन ने अब तक 34 टी20 मैचों में 42 विकेट लिए हैं और अभी 8 श्रीलंका के साथ संपन्न हुई टी20 सिरीज़ के तीन मैचों में 11 ओवर फ़ेक कर 9 विकेट लिए और ख़र्च किए सिर्फ़ 35 रन।

अश्विन पहले टेस्ट के बॉलर माने जाते थे लेकिन फिर उन्होंने टी20 की ज़रुरत के मुताबिक़ अपनी गेंदबाज़ी में बदलाव भी किया भिन्नता भी लाए। आज वो कप्तान धोनी के सबसे ज़्यादा भरोसेमंद बॉलर हैं, इतने कि कप्तान बॉलिंग की शुरुआत भी कभी-कभी उनसे ही करवा देते हैं। श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे मैच में भी उन्होंने अश्विन से ही बॉलिंग की शुरुआत करवाई थी।

इंडियन विकेट, जहां लो बाउंस होता है और असमतल उछाल भी, अश्विन को ख़ूब भाते हैं। इस समय ऐसी कंडीसन्स में स्पिन गेंदबाज़ी करके टीम को जीत दिलवाने वाला किसी और टीम में कोई बॉलर नही है। तो कहा जा सकता है कि ऐसा नही कि हमारे बल्लेबाज़ ही ख़िताब जितवा सकते हैं, मौक़ा पड़ने पर अश्विन भी छोटे लक्ष्य को अपनी कसी और मारक गेंदबाज़ी से डिफ़ेंड कर सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement