लेकिन क्या कोई ऐसा भी बॉलर है जो मैच जितवा सकता है? है और वो है टीम इंडिया के आर. अश्विन। अश्विन न सिर्फ़ किफ़ायती बॉलर हो चुके हैं बल्कि बल्लेबाज़ो में ख़ौफ़ भी पैदा करते हैं जो टी20 में एक अजूबा ही है।
अश्विन ने अब तक 34 टी20 मैचों में 42 विकेट लिए हैं और अभी 8 श्रीलंका के साथ संपन्न हुई टी20 सिरीज़ के तीन मैचों में 11 ओवर फ़ेक कर 9 विकेट लिए और ख़र्च किए सिर्फ़ 35 रन।
अश्विन पहले टेस्ट के बॉलर माने जाते थे लेकिन फिर उन्होंने टी20 की ज़रुरत के मुताबिक़ अपनी गेंदबाज़ी में बदलाव भी किया भिन्नता भी लाए। आज वो कप्तान धोनी के सबसे ज़्यादा भरोसेमंद बॉलर हैं, इतने कि कप्तान बॉलिंग की शुरुआत भी कभी-कभी उनसे ही करवा देते हैं। श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे मैच में भी उन्होंने अश्विन से ही बॉलिंग की शुरुआत करवाई थी।
इंडियन विकेट, जहां लो बाउंस होता है और असमतल उछाल भी, अश्विन को ख़ूब भाते हैं। इस समय ऐसी कंडीसन्स में स्पिन गेंदबाज़ी करके टीम को जीत दिलवाने वाला किसी और टीम में कोई बॉलर नही है। तो कहा जा सकता है कि ऐसा नही कि हमारे बल्लेबाज़ ही ख़िताब जितवा सकते हैं, मौक़ा पड़ने पर अश्विन भी छोटे लक्ष्य को अपनी कसी और मारक गेंदबाज़ी से डिफ़ेंड कर सकते हैं।