नयी दिल्ली: विश्व टी20 कप बस कुछ ही दिन दूर है। इसमें भाग लेने वाले लगभग सभी देश इस महा-आयोजन के लिए ज़बरदस्त तैयारी में लगे हुए हैं। ये प्रतियोगिता भारत में खेली जानी है और टीम इंडिया ने हाल ही में इस फ़ॉर्मेट में काफ़ी ज़ोर आज़माय़श की है और नतीजे भी उत्साह वर्धक रहे हैं।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सिरीज़ 1-4 से हारने के बाद टी-20 सिरीज़ में ज़बरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीनों मैचों में धूल चटा दी थी। इस जीत का सेहरा बल्लेबाज़ों के सिर बंधा था। कहा भी जाता है कि टी20 मूलत: बल्लेबाज़ों का गैम है जहां अक़्सर बॉलर्स के चेहरे पर लाचारगी और बेचारगी के भाव नज़र आते हैं।
टीम इंडिया को ख़िताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। एक तो वो अपने देखी परखी ज़मीन पर ही खेलेगा और दूसरी वजह है कि रोहित शर्मा, धवन, कोहली और युवराज जैसे बल्लेबाज़ कमाल के फ़ॉर्म में चल रहे हैं और उनके चलने का मतलब है मैच का एक तरफ़ा हो जाना।
ये तो रही टीम इंडिया की बात लेकिन आपको याद दिला दें कि बल्लेबाज़-प्रधान खेल के इस फ़ॉर्मेट में अन्य देशों के भी कई ऐसे बल्लेबाज़ है जो मैच का रुख़ मोड़ने का माद्दा रखते हैं और किसी भी बॉलर के परख़चे उड़ा सकते हैं। साउथ अफ़्रीका के एबी डिविलियर्स, ज़्यां पॉल डूमनी और क्विंटन डिकॉक, न्यूज़ीलैंड के कूरे एंडरसन और मार्टिन गुप्टिल, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, और फ़ॉकनर, वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल और डैरन सामी, इंग्लैंड के जो रुट और पाकिस्तान के शाहिद आफ़रीदी और उमर अकमल जैसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ हैं जो अपने दिन अपनी दम पर मैच जितवा सकते हैं।
कौन है वो खिलाड़ी जानें जो जितवाएगा टीम इंडिया को टी20 विश्व कप, जानें अगली स्लाइड में