Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के लिए खेलने के बारे में सोचना जल्दबाजी : आमिर

पाकिस्तान के लिए खेलने के बारे में सोचना जल्दबाजी : आमिर

लाहौर: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी उनका प्राथमिक लक्ष्य नहीं है, बल्कि वह देश के घरेलू स्पर्धाओं में हिस्सा लेने पर पूरा ध्यान दे रहे हैं।

IANS
Updated on: September 23, 2015 9:29 IST
पाकिस्तान के लिए...- India TV Hindi
पाकिस्तान के लिए खेलने के बारे में सोचना जल्दबाजी : आमिर

लाहौर: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी उनका प्राथमिक लक्ष्य नहीं है, बल्कि वह देश के घरेलू स्पर्धाओं में हिस्सा लेने पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। 2010 में इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के दोष में प्रतिबंध झेलने के बाद आमिर ने इसी वर्ष प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है।

वेबसाइट 'पाकपैशन डॉट नेट' पर सोमवार को आमिर के हवाले से कहा गया है, "इस समय मेरा पूरा ध्यान घरेलू क्रिकेट पर है और पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगी। पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के बारे में अभी मैं विचार ही नहीं कर रहा। इसकी बजाय मैं घेरलू स्पर्धाओं में अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं, उसके बाद सबकुछ चयनकर्ताओं के हाथ में है।"

आमिर ने कहा, "मुझे सारी चीजें धीरे-धीरे करनी होंगी और खुद को आगे धकेलने की कोशिश से बचना होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बेहद चुनौतीपूर्ण है, यह कोई हंसी-खेल नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आप पर काफी दबाव होता है। मुझे लगता है कि पहले मुझे यह साबित करना होगा कि मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट हो चुका हूं।"

ये भी पढ़ें: मियांदाद ने की PSL में भारतीय खिलाड़ियों को खिलाने की वक़ालत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement