!['उम्र का हवाला देकर...](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर रहने का तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा को बहुत मलाल है और उनका कहना है कि अगर आपने वर्ल्ड कप में अच्छा किया है और हमेशा प्रदर्शन अच्छा किया हो और आप टीम में न हों तो दुख तो होता है।
इंडिया टीवी के साथ एक खास मुलाक़ात में नेहरा ने कहा कि हमें टीम में उस प्लेयर को मौका देना चाहिए जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं चाहे वो कितने भी साल का हो
पेश है उनसे बातचीत के मुख्य अंश।
सवाल- आप टीम से क्यों बाहर हुए ये एक राज है, लेकिन अपने आपको मोटिवेट करते रहना, ये कैसे करते हैं आप?
मोटिवेट करते रहना तेज गेंदबाज के लिए मुश्किल है, अगर आप क्रिकेट को इनजॉय करते हैं चाहे आईपीएल हो रणजी हो या फिर इंडियन टीम आपको इंजॉय करना चाहिए, यही मैंने किया है, मैं पहले चार दिन के मैच नहीं खेलता था लेकिन आप देखेंगे कि मैं चार दिन के 6 मैच भी खेला, मैं तीन चार साल से अपने क्रिकेट को इंजॉय कर रहा हूं। मैं खेलूंगा और मैं खुद को मोटिवेट कर रहा हूं, कोशिश कर रहा हूं ज्यादा से ज्यादा खेलने की, 5-6 साल से इंटरनेशनल नहीं खेल रहा हूं इसलिए सोच रहा हूं ज्यादा से ज्यादा कहीं भी क्रिकेट खेलने को मिले मैं खेलूं ।