Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्रथम श्रेणी में शतकों का शतक लगाने वाले 25 बल्लेबाजों में एक भी भारतीय नहीं

प्रथम श्रेणी में शतकों का शतक लगाने वाले 25 बल्लेबाजों में एक भी भारतीय नहीं

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 से अधिक सैकड़े जमाने वाले 25 बल्लेबाजों में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है और फिलहाल भारत के किसी क्रिकेटर के इस सूची शामिल होने की संभावना भी नहीं है।

Reported by: Bhasha
Published on: April 21, 2020 16:28 IST
Not a single Indian is among the 25 batsmen to score centuries in the first class- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Not a single Indian is among the 25 batsmen to score centuries in the first class

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर शतकों का शतक पूरा करने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 से अधिक सैकड़े जमाने वाले 25 बल्लेबाजों में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है और फिलहाल भारत के किसी क्रिकेटर के इस सूची शामिल होने की संभावना भी नहीं है। तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 49 शतक लगाकर 16 मार्च 2012 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा किया था। 

मास्टर ब्लास्टर ने हालांकि प्रथम श्रेणी मैचों में केवल 81 शतक लगाये हैं। सुनील गावस्कर के नाम पर भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 81 सैकड़े दर्ज हैं और इस मामले में भारतीय रिकार्ड मुंबई के इन दोनों ‘लिटिल मास्टर्स’ के नाम पर दर्ज है। तेंदुलकर ने वैसे प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी20 तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 142 शतक लगाये हैं। 

प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जैक हाब्स के नाम पर है जिनके नाम पर 199 शतक दर्ज हैं। तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों के रिकार्ड की तरफ विराट कोहली (70 शतक) तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन हाब्स के नाम पर ऐसा रिकार्ड है जो संभवत: हमेशा अछूता रहेगा। 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप और आईपीएल को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने बताया ये नया प्लान

भारत में पहला प्रथम श्रेणी मैच 1864 में मद्रास और कलकत्ता के बीच खेला गया था, लेकिन अब तक उसके केवल नौ बल्लेबाज ही इस प्रारूप में 50 या इससे अधिक शतक लगाये हैं। इनमें से अभी केवल चेतेश्वर पुजारा खेल रहे हैं जिनके नाम पर प्रथम श्रेणी मैचों में 50 शतक दर्ज हैं। बत्तीस वर्षीय पुजारा 15 साल के अपने प्रथम श्रेणी करियर में इस मुकाम पर पहुंच पाये हैं।

भारतीय कप्तान कोहली ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में मिलकर 70 शतक लगा लिये हों लेकिन प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम पर 34 शतक ही दर्ज हैं। इनमें से 27 शतक उन्होंने टेस्ट मैचों में लगाये हैं। भारत के अन्य प्रमुख सक्रिय बल्लेबाजों में अंजिक्य रहाणे ने प्रथम श्रेणी मैचों में 33, शिखर धवन ने 25 और रोहित शर्मा ने 23 शतक लगाये हैं।

ये भी पढ़ें - आमिर ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की योजना की जानकारी दी थी : आर्थर

प्रथम श्रेणी मैचों में भारत के जिन बल्लेबाजों ने 50 या इससे अधिक शतक लगाये हैं उनमें तेंदुलकर और गावस्कर (दोनों 81), राहुल द्रविड) (68), विजय हजारे (60), वसीम जाफर (57), दिलीप वेंगसरकर और वीवीएस लक्ष्मण (दोनों 55), मोहम्मद अजहरूद्दीन (54) और पुजारा (50) शामिल हैं। प्रथम श्रेणी मैचों में 100 से अधिक शतक लगाने वाले 25 बल्लेबाजों में इंग्लैंड के 21 बल्लेबाज शामिल हैं। इंग्लैंड में 1772 से प्रथम श्रेणी मैच खेले जा रहे हैं और वहां निरंतर काउंटी क्रिकेट होती रही है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement