Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. फिटनेस को लेकर इंजमाम उल हक से कोई मतभेद नहीं: पाकिस्तानी कोच

फिटनेस को लेकर इंजमाम उल हक से कोई मतभेद नहीं: पाकिस्तानी कोच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी ऑर्थर ने रविवार को कहा कि खिलाड़ियों की फिटनेस के पैमाने को लेकर उनके और मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के बीच में कोई मतभेद नहीं है।

IANS
Published : June 11, 2017 20:51 IST
Mickey Arthur | Getty Images
Mickey Arthur | Getty Images

कार्डिफ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी ऑर्थर ने रविवार को कहा कि खिलाड़ियों की फिटनेस के पैमाने को लेकर उनके और मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के बीच में कोई मतभेद नहीं है। इंग्लैंड खेली जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उमर अकमल को फिटनेस टेस्ट में असफल हो जाने के कारण स्वेदश वापस बुला लिया था।

अकमल को फिटनेस के कारण ही वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंजमाम के मार्गदर्शन में कराए गए टेस्ट में फिट साबित हुए थे और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह बनाने में सफल हुए थे। लेकिन ऑर्थर के मार्गदर्शन में इंग्लैंड पहुंचने के बाद हुए फिटनेस टेस्ट में वह असफल रहे थे जिसके कारण उन्हें वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा था। क्रिकइंफो ने ऑर्थर के हवाले से लिखा है, ‘इंजी (इंजमाम) और मैं एक ही रास्ते पर हैं। उस टेस्ट को लेकर मैं आश्वस्त हूं कि क्या हुआ होगा। हम हमेशा टीम में मौजूद खिलाड़ियों का टेस्ट लेते हैं इसलिए यहां जो भी खिलाड़ी हैं वह फिट हैं। इंजी ने हमेशा वही किया है जो हम चाहते हैं इसलिए विवाद की कोई बात नहीं है। हम एक ही रास्ते पर हैं।’ 

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ऑर्थर ने कहा, ‘मैं उमर अकमल से काफी निराश हूं क्योंकि इसी कारण वह वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए थे। मैंने सोचा था कि उस महीने में उन्होंने सुधार किया होगा। उन्हें बस मेहनत करनी हैं। सभी खिलाड़ी जानते हैं कि पैमाने क्या हैं और उन्हें इस पर खरा उतरने की जरूरत है क्योंकि हम इसी तरह की संस्कृति बनाना चाहते हैं। यह एक रात में नहीं होता। पैमाने हर दिन बढ़ने चाहिए।’ अकमल को टीम में से हटाए जाने के बाद इंजमाम ने कहा था, ‘हमने फिटनेस को लेकर कुछ पैमाने बनाए हैं जो मुश्किल नहीं हैं। अगर खिलाड़ी उस पर भी खरा नहीं उतरते तो जो भी खिलाड़ी हो हम उसे नहीं चुनेंगे।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement