काबुल। अफगानिस्तान ने अगले महीने आयरलैंड के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के लिए मुजीब उर रहमान को 14 सदस्यीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड और अफगानिस्तान 21 फरवरी से देहरादून में एक-दूसरे से तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी। मुजीब के अलावा सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को टी-20 सीरीज से बाहर रखा गया है। हालांकि टेस्ट और वनडे मैचों के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
अफगानिस्तान की टेस्ट टीम में तीन नए चेहरों को मौका दिया गया है। इनमें बल्लेबाज इकरम अली खिल, तेज गेंदबाज सलामखिल और हरफनमौला खिलाड़ी शैफुद्दीन अशरफ शामिल हैं। ये तीनों खिलाड़ी भारत के साथ खेले गए अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।
गेंदबाजी में कलाई के स्पिनर जहीर खान को वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया है। वहीं, जियाउर रहमान को केवल टी-20 में और इकरम को वनडे में मौका दिया गया है। बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग तीन टीमों का चयन किया है। तीनों टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी असगर अफगान को सौंपी गई है।
अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड के साथ भारत के देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 फरवरी से 19 मार्च तक तीन टी-20, पांच वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी। देहरादून अफगानिस्तान का घरेलू मैदान है।
टी-20 टीम : असगर अफगान (कप्तान), उस्मान घनी, नजीब ताराकाइ, हजरतुल्लाह जजाई, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, शफिकुल्लाह शफाक, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, करीम जनात, फरीद मलिक, सैयद शिरजाद, जिया उर रहमान, जहीर खान, मुजीब उर रहमान, शैफुद्दीन अशरफ।
वनडे टीम : असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, जाविद अहमदी, हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकरम अली खिल, हश्मतुल्लाह शहीदी, राशिद खान, करीम जनात, गुलबादीन नैब, आफताब आलम, दौलत जादरान, जहीर खान, फरीद अहमद मलिक, मुजीब उर रहमान, शापूर जादरान, सैयद अहमद शिरजाद।
टेस्ट टीम : असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, एहसान जनात, जावेद अहमदी, रहमत शाह, नासिर जमाल, हश्मतुल्लाह शहीदी, इकराम अली खिल, माोहम्मद नबी, राशिद खान, वफादार मोमंद, यामीन अहमदजाई, शैफुद्दीन अशरफ, वकार सलाम।