Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राहुल द्रविड़ के कोच बनने की संभावना को लेकर कोहली ने दिया ये बयान

राहुल द्रविड़ के कोच बनने की संभावना को लेकर कोहली ने दिया ये बयान

कोहली से जब द्रविड़ के कोच बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उस मोर्चे पर क्या चल रहा है, मुझे उसकी कोई जानकारी नहीं है।"

Reported by: Bhasha
Published : October 16, 2021 19:30 IST
No idea exactly what's happening: Virat Kohli on Rahul...
Image Source : GETTY No idea exactly what's happening: Virat Kohli on Rahul Dravid's appointment as head coach

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड के टीम के मुख्य कोच नियुक्त होने की संभावना पर शनिवार को कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि 'क्या हो रहा है'। महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान द्रविड़ पहले इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की ओर जोर देने के बाद उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।

कोहली से जब द्रविड़ के कोच बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उस मोर्चे पर क्या चल रहा है, मुझे उसकी कोई जानकारी नहीं है।"

भारतीय कप्तान संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में रविवार से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के शुरुआती चरण के मैचों से पहले कप्तानों के मीडिया सत्र के दौरान बोल रहे थे। भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक 48 वर्षीय द्रविड़ पिछले छह वर्षों से भारत 'ए' और अंडर -19 प्रणाली के प्रभारी हैं। उनकी देखरेख में ऋषभ पंत, आवेश खान, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने जूनियर स्तर से राष्ट्रीय टीम या फिर सीनियर स्तर का सफर तय किया है।

T20 World Cup में धोनी की मौजूदगी से खुश हैं कोहली, कही ये बात

द्रविड़ वर्तमान में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख हैं। वह भारतीय टीम की जिम्मेदारी से जुड़ी विस्तृत चर्चा के लिए अपने पूर्व साथी एवं बीसीसीआई सौरव गांगुली तथा बोर्ड सचिव जय शाह से मिलने के लिए हाल ही में संपन्न आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के दौरान दुबई में थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement